Panna News: वृत्त स्तरीय खेलकूंद प्रतियोगिता में दक्षिण वनमण्डल के वनकर्मियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

वृत्त स्तरीय खेलकूंद प्रतियोगिता में दक्षिण वनमण्डल के वनकर्मियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
  • वृत्त स्तरीय खेलकूंद प्रतियोगिता में
  • दक्षिण वनमण्डल के वनकर्मियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Panna News: छतरपुर के बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में ०७ सितम्बर को वन विभाग द्वारा 28वीं वन वृत्त स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन की गई। इस प्रतियोगिता में छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना एवं निवाड़ी जिले के वन अधिकारी और कर्मचारी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए तथा विभिन्न खेलों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन प्रस्तुत किया। दक्षिण पन्ना वनमंडल के खिलाडियों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ाया। कार्यवाहक वनपाल भानु प्रताप सिंह ने सीनियर वर्ग में गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, लंबी कंूद, ऊँची कंूद, डिस्क थ्रो, जैवलिन थ्रो और पैदल चाल जैसी विधाओं में सात स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर उन्हें प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। इसी प्रकार कार्यवाहक वनपाल श्रीमती भारती कुमार ने वेटरन महिला वर्ग में लॉन्ग जंप, गोला फेंक, भाला फेंक और डिस्क थ्रो में चार स्वर्ण पदक जीतकर दक्षिण वनमण्डल पन्ना का नाम रोशन किया।

वनरक्षक राहुल पटेल ने बैडमिंटन सिंगल वर्ग में एक स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं वनरक्षक संदीप राय ने गोला फेंक प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया। इस प्रकार दक्षिण पन्ना वनमंडल के खिलाडियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर एक अलग पहचान स्थापित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य वन मंत्री दिलीप अहिरवार रहे। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक छतरपुर वन वृत्त नरेश यादव, कार्ययोजना अधिकारी बृजेंद्र श्रीवास्तव, दक्षिण पन्ना वनमंडल अधिकारी अनुपम शर्मा एवं छतरपुर वनमंडल अधिकारी सर्वेश सोनवानी की उपस्थिति रही। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी 20-21 सितम्बर को भोपाल में आयोजित होने वाली मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि नवंबर माह में उत्तराखंड में अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।

Created On :   8 Sept 2025 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story