Panna News: नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन, ३५० नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण

नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन, ३५० नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण
  • नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का किया गया आयोजन
  • ३५० नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण

Panna News: शहर के किशोरगंज मोहल्ला स्थित श्री जुगल किशोर दुर्गा उत्सव समिति प्रांगण पंचम सिंह चौराहा पन्ना में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन वार्ड क्रमांक २० की पार्षद कल्पना देवेन्द्र सिंह यादव के द्वारा करवाया गया। जिसमें सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुण्ड चित्रकूट के द्वारा आठ नेत्र चिकित्सक द्वारा लोगों के नेत्रों का परीक्षण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त शिविर में ३५० व्यक्तियों द्वारा अपने नेत्रों का परीक्षण करवाया गया। जिनका चिकित्सक के द्वारा पूर्ण रूप से इलाज किया गया एवं ३५ नेत्र रोगियों को चित्रकूट जानकीकुण्ड के लिए भी भेजा गया। जिसमें से शाम करीब ०४ बजे दस नेत्र रोगियों को नि:शुल्क जानकीकुण्ड अस्पताल जानकीकुण्ड के लिए भेजा गया।

Created On :   8 Sept 2025 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story