Panna News: प्रसूता के परिजनों के बुलावे पर अस्पताल पहुंचा तांत्रिका, मचा हडकम्प

प्रसूता के परिजनों के बुलावे पर अस्पताल पहुंचा तांत्रिका, मचा हडकम्प
  • प्रसूता के परिजनों के बुलावे पर अस्पताल पहुंचा तांत्रिका, मचा हडकम्प

Panna News: जिले में आये दिन अंधविश्वास की घटनायें सामने आ रहीं हैं। विगत दिनांक ०४ सितम्बर को शाहनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती एक प्रसूता की झांड-फूंक तथा तांत्रिक क्रिया करने पहुंचे तांत्रिक की जानकारी सामने आने के बाद हडकम्प मच गया। अस्पताल के वार्ड में पहुंचे तांत्रिक द्वारा तांत्रिक क्रिया के दौरान प्रसूता महिला की सिर के चोटी के बाल काटने की भी जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक ४ सितम्बर २०२५ को शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम इमलिया की २७ वर्षीय प्रसूता अंगीता बाई गौड पति अजय सिंह गौड की प्रसव वेदना बढने पर १०८ एम्बूलेंस से प्रसूता के परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर में भर्ती कराया गया था। वार्ड में भर्ती महिला का दर्द बढने पर स्टॉफ नर्स द्वारा प्रसव कक्ष में ले जाकर डिलेवरी कराने की बात कही और इसके बाद प्रसूता महिला अचानक कांपने लगी जिससे प्रसूता के परिजन घबडा गये और भूत-प्रेत का साया होने की आशंका के साथ उनके द्वारा एक तांत्रिक को बुला लिया गया जो कि झाड-फूंक और तांत्रिक क्रिया करने के बाद चला गया। इसके बाद जब स्टॉफ पहुंचा तो सारी जानकारी सामने आई जिससे अस्पताल में हडकम्प की स्थिति मच गई। हालांकि इस पूरी घटना के बाद स्वास्थ्य प्रबंधन स्टॉफ नर्सों द्वारा परिजनों को समझाईश देते हुए प्रसूता की सुरक्षित डिलेवरी कराई गई जिससे उसे एक स्वस्थ्य नवजात पुत्री का जन्म हुआ। बताया गया कि प्रसूता महिला की यह चौथी डिलेवरी थी।

इनका कहना है

घटनाक्रम की जानकारी एक वीडियो के माध्यम से प्राप्त हुई है। घटना को देखते हुए अस्पताल में पदस्थ नर्सों व अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किय गया है व जांच टीम गठित की गई है। जिससे इस पूरे घटनाक्रम के दौरान क्या लापरवाही हुई इसकी पूरी स्थिति सामने आयेगी और इस पर कार्यवाही की जायेगी।

डॉ. सर्वेश लोधी, बीएमओ सीएचसी शाहनगर

Created On :   7 Sept 2025 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story