- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अमानगंज के ग्राम तारा में हुई चोरी,...
Panna News: अमानगंज के ग्राम तारा में हुई चोरी, घर का ताला तोड़क़र 4 लाख के सोने-चांदी के जेवर और नकदी पार

- अमानगंज के ग्राम तारा में हुई चोरी
- घर का ताला तोडक़र 4 लाख के सोने-चांदी के जेवर और नकदी पार
Panna News: थाना अमानगंज अंतर्गत ग्राम तारा में अज्ञात चोरों ने एक किसान के घर का ताला तोडक़र लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर लिए। फरियादी राजेन्द्र प्रसाद गर्ग पिता नारायणदास गर्ग उम्र 65वर्ष निवासी ग्राम तारा ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि ०4 सितंबर को वह रिश्तेदारी में ग्राम तुन्ना कार्यक्रम में गए थे। घर पर उनकी पत्नी शोभा गर्ग व पुत्री शिक्षा गर्ग मौजूद थीं। फरियादी ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे उसकी पत्नी व पुत्री खाना खाकर सो गई थीं। देर रात लगभग 2 बजे पत्नी जब उठी तो देखा कि घर व पलंग पेटी का ताला टूटा हुआ था। अंदर रखे सोने-चांदी के जेवर व नगद रकम गायब थे। चोर करीब एक तोला सोने का मंगलसूत्र, डेढ़ तोला का हार, 2 ग्राम बेंदी, 4 नग कंगन करीब 2 तोला, 5 सोने की अंगूठियां प्रत्येक करीब 3 ग्राम, 3 चांदी के डोरे कुल लगभग 1.1 किलो, 7 जोड़ी पायल 350 ग्राम, 10 जोड़ी बिछिया 60 ग्राम, सहित 2 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। जेवरात व नगदी की कुल कीमत लगभग वर्तमान कीमत ०७ लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
Created On :   7 Sept 2025 4:35 PM IST