- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विधायक के मांग पत्र पर मुख्यमंत्री...
Panna News: विधायक के मांग पत्र पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा, ग्राम माल्हन सरपंच प्रीति द्विवेदी ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

- विधायक के मांग पत्र पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा
- ग्राम माल्हन सरपंच प्रीति द्विवेदी ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
Panna News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुनौर विधानसभा के अमानगंज में महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा द्वारा विधानसभा के समुचित विकास के लिए मांग पत्र से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा सलेहा के लिए एक महाविद्यालय, 30 बिस्तर का अस्पताल एवं बरगी नहर का विस्तार सहित महत्वपूर्ण घोषणा की गई। इन मांगों को लेकर सलेहा क्षेत्रवासी विगत लम्बे समय से महाविद्यालय, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवंं किसानों की फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए सिंचाई परियोजना की मांग की जा रही थी।
जिस पर विधायक श्री वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया साथ ही कहा गया यहां के लोगों की प्राथमिक आवश्यकता है इनके होने से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं क्षेत्र में हरियाली का वातावरण निर्मित होगा और क्षेत्रवासी खुशहाल होगें। जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा सभी महत्वपूर्ण घोषणा की गई। जिस पर हजारों क्षेत्रवासियों सहित जनपद पंचायत गुनौर अन्तर्गत ग्राम पंचायत माल्हन सरपंच प्रीति अरूण द्विवेदी द्वारा गुनौर विधायक राजेश वर्मा की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री, सांसद एवं विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा है कि इसी तरह से हमारे क्षेत्र का समुचित विकास होता रहे। हमारा क्षेत्र जो पिछड़ा हुआ है वह बहुत कम समय में विकसित और समृद्धिशाली बन जायेगा।
Created On :   7 Sept 2025 4:20 PM IST