Panna News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज आयेंगे पन्ना जिले के अमानगंज, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज आयेंगे पन्ना जिले के अमानगंज, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज आयेंगे पन्ना जिले के अमानगंज
  • विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Panna News: प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ०5 सितम्बर 2025 को पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा अंतर्गत अमानगंज के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री अमानगंज में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ०5 सितम्बर 2025 को दोपहर 12:35 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 01:20 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री खजुराहो एयरपोर्ट से दोपहर 01:25 बजे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 01:40 बजे पन्ना जिले के अमानगंज पहुँचेंगे। गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने आमजन से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अमानगंज में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे तत्पश्चात मुख्यमंत्री अमानगंज से दोपहर 03:30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 03:45 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 03:50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Created On :   5 Sept 2025 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story