Panna News: सड़क में खडे होने पर से युवक एवं उसके मौसिया बाबा के साथ मारपीट

सड़क में खडे होने पर से युवक एवं उसके मौसिया बाबा के साथ मारपीट
  • सड़क में खडे होने पर से युवक एवं उसके मौसिया बाबा के साथ मारपीट
  • घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई रिपोर्ट

Panna News: अजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिष्टा में शनिवार रात करीब ०8 बजे सडक़ पर खड़े होने की बात को लेकर विवाद में युवक और उसके मौसिया बाबा के साथ मारपीट हो गई। फरियादी भोला यादव उर्फ जनकराम यादव पिता कल्लू यादव उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम भवानीपुर थाना धरमपुर ने थाने में पहुंचकर बताया कि वह मजदूरी करता है। ०5 सितंबर को वह अपनी बुआ को लेकर ग्राम पिष्टा दादी को देखने गया था। रात में मौसिया बाबा रामप्रसाद यादव के घर के सामने सडक़ पर खड़ा था तभी बलराम उर्फ बल्लू पाण्डेय बाइक से आया और मेरे सडक में खडे होने पर से गाली-गलौंज करते हुए झगड़ा करने लगा। उसने कॉलर पकडक़र धक्का दिया और पीठ में मुक्का मार दिया। इसी दौरान मौसिया बाबा बीच-बचाव करने आए तो उनके साथ भी हाथापाई की गई जिससे उनकी कलाई और पसलियों में चोट आई। फरियादी ने बताया कि बलराम के भतीजे छोटू पाण्डेय ने भी मौके पर पहुँचकर धमकी दी और जाते समय जान से मारने की बात कही। शोर सुनकर परिजन पहुंचे और बीच-बचाव किया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई रिपोर्ट

वहीं घटना विवाद को लेकर दूसरे पक्ष द्वारा भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है फरियादी बलराम पाण्डेय पिता पैश्वनी पाण्डेय उम्र 51 वर्ष निवासी पिष्टा थाना अजयगढ ने पुलिस को बताया कि वह वन विभाग में प्राइवेट चौकीदार का काम करता है कि ०6 सितंबर की रात करीब ०8 बजे वह ड्यूटी से लौटकर घर आ रहे थे। इसी दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिष्टा के सामने सडक़ पर गायें बैठी थीं। रास्ता निकालने को लेकर गांव के ही गुलाब यादव उसके पिता रामप्रसाद यादव उर्फ पतौरा वाला और रिश्तेदार भोला यादव निवासी भवानीपुर से कहासुनी हो गई। रिपोर्ट के अनुसार आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए बलराम पाण्डेय से मारपीट की। गुलाब यादव ने उनकी कॉलर पकडक़र जमीन पर गिरा दिया जिससे उन्हें कमर व गालों में चोट आई। शोरगुल पर फरियादी का भतीजा पंकज पाण्डेय तथा सोलू पाण्डेय मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। जाते समय आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर गुलाब यादव, रामप्रसाद यादव उर्फ पतौरा और भोला यादव निवासी भवानीपुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Created On :   8 Sept 2025 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story