Panna News: ग्राम हडा में अवैध रूप से विक्रय की जा रही शराब को बंद कराने ग्रामीणों ने दिया आवेदन

ग्राम हडा में अवैध रूप से विक्रय की जा रही शराब को बंद कराने ग्रामीणों ने दिया आवेदन
  • पवई पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हडा
  • अवैध रूप से विक्रय की जा रही शराब को बंद कराने ग्रामीणों ने दिया आवेदन

Panna News: पवई पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हडा के ग्राम हडा में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बिक्री से समस्त ग्रामीणों के घरों में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है अधिकतर परिवार टूट रहे हैं लड़ाई झगड़ा की स्थिति बन गई है। पिछले दो-तीन वर्षों से महिलायें और बच्चे एक-एक रोटी के लिए मोहताज है अधिकतर युवा और किशोर बच्चे तथा पुरुष अवैध शराब विक्रय से बर्बादी की ओर हैं। पूरे ग्राम के युवा शराब के नशे में डूब चुके हैं जिससे ग्राम की महिलायें, युवा बच्चे परेशान है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि ग्राम हडा के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब विक्रय कर पूरे ग्राम और आसपास के लोगों को शराब के नशे में डुबो दिया है जिसकी शिकायत 09 सितंबर 2025 मंगलवार को सैकड़ो महिलाओं और पुरुषों ने आकर भगवती मानव कल्याण संगठन का सहयोग लेकर पवई थाना में कानूनी कार्यवाही करने लिखित आवेदन दिया है।

आवेदन देने वालों में ग्राम पंचायत हडा सरपंच श्रीमती बबली वंशकार, कोमल आदिवासी, गयादीन वंशकार, अवध यादव, पंचम यादव, भगत सिंह यादव, श्रीमती रूपन बाई आदिवासी, श्रीमती गेंदा बाई आदिवासी, धीरज आदिवासी, श्रीमती मनसा बाई आदिवासी, श्रीमती कृष्णा बाई आदिवासी, श्रीमती गुलाब बाई आदिवासी, श्रीमती राधाबाई आदिवासी, श्रीमती फुलजर बाई आदिवासी, श्रीमती गुमनिया आदिवासी, श्रीमती बिन्नी बाई आदिवासी, श्रीमती गिरिजा बाई आदिवासी, श्रीमती केश कुवर यादव, श्रीमती ललिता बाई यादव सहित सैकड़ो ग्रामवासियों एवं महिलाओं ने संजय कुमार पटेल जिला अध्यक्ष पन्ना भगवती मानव कल्याण संगठन, मुकेश कुमार तोमर पूर्व जिला अध्यक्ष पन्ना, श्रीमती ममता तोमर प्रांतीय सचिव, शिव शंकर सोनी एवं श्रीमती रीना यादव महिला जिला अध्यक्ष को बुलाकर अवैध शराब विक्रय को बंद करने पवई पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए निवेदन किया है कि अति शीघ्र ही अवैध शराब विक्रेता के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब दुकान बंद कराई जाए।

Created On :   10 Sept 2025 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story