- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री विद्यासागर गौशाला को गौवंश का...
Panna News: श्री विद्यासागर गौशाला को गौवंश का भोजन सानी बनाने वाली टीएमआर मशीन प्राप्त

- बसे बड़ी एवं विभिन्न सुविधाओं से युक्त गौशाला श्री विद्यासागर
- श्री विद्यासागर गौशाला को गौवंश का भोजन सानी बनाने वाली टीएमआर मशीन प्राप्त
Panna News: पन्ना जिला सहित मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी एवं विभिन्न सुविधाओं से युक्त गौशाला श्री विद्यासागर गौ रक्षा एवं संवर्धन समिति पवई द्वारा संचालित गौशाला में गौवंश के उत्तम भोजन व्यवस्था हेतु सानी बनाने की मशीन जो नई तकनीक से कम समय में भूसा और अन्य खाद्य पदार्थों को मिलाकर अधिक से अधिक सानी बनाने की क्षमता रखती है ऐसी महत्वपूर्ण मशीन दयोदय महासंघ के द्वारा गौशाला में उपलब्ध कराई गई है। दिगंबर जैन मंदिर पवई प्रांगण में मशीन के आने पर समस्त जैन समाज पवई एवं नगर वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की करते हुए दयोदय महासंघ एवं गौशाला पवई के उत्तम प्रबंधन एवं संचालन के लिए गौशाला के सभी पदाधिकारियों और जैन समाज पवई की प्रशंसा करते हुए गौसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टतम कार्य करने के लिए सभी की सराहना की है।
इस अवसर पर गौशाला समिति अध्यक्ष नितिन जैन पवई, जैन समाज अध्यक्ष सिंघई विनोद कुमार जैन, गौशाला के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद्र जैन, कोषाध्यक्ष पवन कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अजित कुमार जैन, सुनील कुमार जैन झंडा बाजार, विजय कुमार जैन एसीसी, अनिल कुमार जैन अन्नु, संजय कुमार जैन बल्लू, संदीप कुमार जैन गुड्डा, अशोक कुमार जैन महावीर होटल, अमित कुमार जैन शिक्षक, श्रेयांश जैन मोंटी, मनु जैन, आशीष जैन सहित जैन समाज के गणमान्य नागरिक एवं पवई नगरवासियों ने गौशाला में सहयोग करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
Created On :   10 Sept 2025 4:36 PM IST