- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने ग्राम इटवांखास स्थित...
Panna News: कलेक्टर ने ग्राम इटवांखास स्थित भूमि को शासकीय दर्ज करने के संबंध में जारी किया कारण बताओ नोटिस

- कलेक्टर ने ग्राम इटवांखास स्थित भूमि को शासकीय दर्ज करने के संबंध में
- जारी किया कारण बताओ नोटिस
Panna News: कलेक्टर न्यायालय द्वारा अपर कलेक्टर पन्ना के प्रतिवेदन पर पन्ना तहसील के ग्राम इटवाखास की विभिन्न रकवे की भूमि को म.प्र. भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 115 के तहत म.प्र. शासन दर्ज करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। प्रतिवेदन के अवलोकन से प्रथम दृष्टया बगैर किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के भू-अभिलेख में फर्जी प्रविष्टि होना पाया गया है। इस संबंध में कलेक्टर सुरेश कुमार द्वारा ग्राम इटवाखास निवासी ०6 व्यक्तियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पक्ष प्रस्तुत करने के लिए आगामी 29 सितम्बर को सुबह 11 बजे कलेक्टर न्यायालय में समक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं अनुपस्थिति पर मामले की सुनवाई और निपटारा की कार्यवाही की जाएगी। इटवाखास की प्रश्नाधीन सर्वे नंबर 591/8 रकवा 4.856 हेक्टेयर भूमि के संबंध में भगोना तनय प्रभू काछी, सर्वे नंबर 591/19 रकवा 4.856 हेक्टेयर भूमि के संबंध में देवकुमारी पत्नि पारसनाथ पाण्डेय 591/37 रकवा 4.856 हेक्टेयर भूमि के संबंध में पारसनाथ पाण्डेय पिता रामकृष्ण पाण्डेय 591/38 रकवा 4.047 हेक्टेयर भूमि के संबंध में शालिगराम पिता गनपतराम सेन, 591/44 रकवा 4.856 हेक्टेयर भूमि के संबंध में बूटी बाई पत्नि हरिभान सिंह ठाकुर तथा 591/53 रकवा 4.856 हेक्टेयर भूमि के संबंध में मीना देवी पति महेश प्रसाद को नोटिस जारी किया गया है।
Created On :   10 Sept 2025 2:34 PM IST