Panna News: टेलीग्राम ग्रुप के झांसे में आया न्यायालय का लिपिक, पांच लाख की सायबर ठगी

टेलीग्राम ग्रुप के झांसे में आया न्यायालय का लिपिक, पांच लाख की सायबर ठगी
  • टेलीग्राम ग्रुप के झांसे में आया न्यायालय का लिपिक
  • पांच लाख की सायबर ठगी

Panna News: पवई थाना कस्बा मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 13 निवासी सहायक ग्रेड-3 न्यायालय पवई में पदस्थ आफताब अंसारी पिता स्वर्गीय मुस्ताक अंसारी उम्र 42 वर्ष निवासी मूलत: छपारा जिला सिवनी ने साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने की शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 13 अगस्त को उनके टेलीग्राम नंबर 9424718399 पर होम अरनर नामक टेलीग्राम गु्रप से जोड़ा गया। ग्रुप में फाइव स्टार होटल के गूगल मैप लिंक भेजकर होटल की समीक्षा और कमेंट करने पर 200 रुपये प्रति रिव्यू देने का लालच दिया गया तथा धीरे-धीरे विभिन्न टास्क के बहाने उनसे रकम जमा कराई गई। फरियादी के अनुसार पहले छोटे-छोटे रिव्यू टास्क के बाद उनके खाते में कुछ धनराशि लौटाई गई जिससे विश्वास बना।

इसके बाद अलग-अलग यूपीआई आईडी और बैंक खातों में रकम भेजने को कहा गया। उन्हें क्रिप्टो करेंसी से जुड़े फर्जी प्लेटफार्म और वेबसाइट का इस्तेमाल करने को भी मजबूर किया गया। बार-बार खाते में राशि फ्रीज होने और गलती बताकर उनसे रकम मांगी जाती रही। इस तरह अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 4 लाख 98 हजार 480 रुपये फरियादी से हड़प लिए गए। फरियादी ने ठगी के लिए जिम्मेदार टेलीग्राम दो आईडी की जानकारी देते हुए अज्ञात व्यक्तियों पर धोखाधड़ी किए जाने की जानकारी पुलिस को दी गई है जिस पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा ३१८(४) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

Created On :   10 Sept 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story