- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महिला के साथ परिजनों ने की मारपीट,...
Panna News: महिला के साथ परिजनों ने की मारपीट, जान से मारने की धमकी

- महिला के साथ परिजनों ने की मारपीट
- जान से मारने की धमकी
Panna News: थाना पवई अंतर्गत ग्राम मेंहगुवा निवासी 55 वर्षीय महिला श्रीमती किरन परिहार पति गंभीर सिंह परिहार ने परिजनों पर मारपीट एवं धमकी देने का आरोप लगाया है। फरियादिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पति लकवा ग्रसित हैं। ०6 सितम्बर की सुबह करीब 6 बजे जब वह घर के बाहर मंजन कर रही थीं तभी पति बिस्तर से गिर पड़े। इस पर उसने उनसे कहा कि वह अपनी बहिन शीलकुंवर जीजा लोकेन्द्र, भांजे संग्राम और भान्जी रोली को इतना मानते हैं जबकि वे सेवा सम्भाल नहीं करते। इसी बात को लेकर चारों परिजनों ने उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। संग्राम ने हाथ में रखे डंडे से उसके पैरों पर वार किया जिससे चोट आई। वहीं शीलकुंवर लोकेन्द्र व रोली ने हाथ-घूंसे से हमला कर मारपीट की। महिला की चीख-पुकार पर पड़ोसी बाहर और वीरेन्द्र ने बीच-बचाव किया। थाना पवई पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
Created On :   8 Sept 2025 3:02 PM IST