- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- छपारा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे में...
Seoni News: छपारा थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे में पीछे घुसा ट्रक, तीन घायल

- घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है।
- धूमा थाना अंतर्गत किसनपुर बायपास में कार की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गए।
Seoni News: छपारा थाना अंतर्गत बंजारी मंदिर के पीछे नेशनल हाइवे में ट्रक के पीछे ट्रक घुसने से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आंधप्रदेश के ग्राम वेणुगोपाल निवासी रामा यूपी के राजापुर से ट्रक क्रमांक एपी 39 यूएफ 6234 में गेहूं भरकर कर्नाटक जा रहा था।
उसके साथ में उसका बेटा उदय किरण एवं कन्डक्टर गोपी नायक भी थे। बंजारी मंदिर के पीछे सामने जा रहे ट्रक क्रमांक यूपी 64 एटी 4083 के अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रहा ट्रक उसमें जा घुसा। हादसे में पीछे वाले ट्रक में सवार तीनों घायल हो गए।
कार की टक्कर से घायल
धूमा थाना अंतर्गत किसनपुर बायपास में कार की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बोरियाखुर्द निवासी हल्लूलाल सराठिया बाइक से किसनपुर की ओर जा रहा था।
तभी लखनादौन की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 एएम4764 ने हल्लूलाल को टक्कर मार दी। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   9 May 2025 1:54 PM IST