- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- पाइप लाइनों का लीकेज खोजने...
Seoni News: पाइप लाइनों का लीकेज खोजने नाला-नालियों में उतरा अमला

Seoni News: दूषित जलापूर्ति से इंदौर में फैली बीमारी व मौतों से मची हडक़ंप के बाद प्रशासन हरकत में है। नगर पालिका परिषद ने सिवनी में रविवार को नाला-नालियों के भीतर से गुजरी पाइप लाइनों की जांच के लिए ताबड़तोड़ अभियान चलाया। शहर के सभी 24 वार्ड में सफाई अमले ने नाला-नालियों में उतरकर पाइप लाइनों की जांच की और उनके आसपास जमा गंदगी को साफ किया।
सीएमओ विशाल सिंह मस्कोले के निर्देश पर नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग व जल विभाग द्वारा चलाए गए इस संयुक्त अभियान केलिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। नगर पालिका सीएमओ ने बताया कि पाइप लाइनों की जांच के दौरान नाला-नालियों के भीतर कहीं भी लीकेज नहीं पाया गया।
कलेक्टर ने दिए हैं जिले भर में जांच करने के निर्देश
कलेक्टर शीतला पटले ने जिले में नल-जल योजनाओं से प्रदाय किए जाने वाले पेयजल की गुणवत्ता की सतत् निगरानी एवं जलजनित बीमारियों की प्रभावी रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाने के आदेश शनिवार को जारी किए थे। उन्होंने सतही जल स्रोतों पर आधारित नल-जल प्रदाय योजनाओं के जल शोधन संयंत्रों पर संचालित जल परीक्षण प्रयोगशालाओं में पेयजल की गुणवत्ता का नियमित परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।
शासन द्वारा भेजे गए निर्देशों के तहत नगरीय क्षेत्रों के लिए समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, सिवनी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिवनी को निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए समस्त जनपद सीईओ, पीएचई के कार्यपालन यंत्री व सीएमएचओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कलेक्टर द्वारा रिपोर्ट भी तलब की गई है।
डब्ल्यूटीपी व इंटकवेल का किया निरीक्षण, लिए गए सेंपल
नगर पालिका के अफसरों ने रविवार को सुआखेड़ा स्थित पुरानी व नवीन जलावर्धन योजना के इंटकवेल का निरीक्षण किया। वे बंडोल व बबरिया स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट(डब्ल्यूटीपी) भी पहुंचे। चारों स्थानों से जल गुणवत्ता की जांच के लिए सेंपल लिए गए। दोनों डब्ल्यूटीपी में एलम व ब्लीचिंग पावडर की जांच की गई। अधिकारियों ने पानी की टंकियों का भी निरीक्षण किया और उनके नीचे साफ-सफाई कराई। इस दौरान सीएमओ विशाल सिंह मस्कोले, एसई ऋषिकेश शर्मा, सहायक यंत्री देवेश्वरी धुर्वे, बसंत चौहान, दीपेश तिवारी मौजूद रहे।
यहां भी हो गई सफाई
सिर्फ दैनिक भास्कर ने 3 जनवरी को शहर में भी इंदौर जैसे हालात निर्मित होने की आशंका को लेकर नाला-नालियों में बजबाजाती गंदगी के बीच तीन स्थानों पर गुजरी पाइप लाइनों की फोटो सहित प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी राज पवमे ने बताया कि उक्त तीन स्थानों बस स्टैण्ड नाला, मटन मार्केट क्षेत्र की नाली व पेंच कार्यालय के सामने भी रविवार को सफाई कराई गई।
जलभराव हटवाने पहुंचे अध्यक्ष
नगर पालिका की टीमें जहां नाला-नालियों से गुजरीं पाइप लाइनों के इर्द-गिर्द सफाई अभियान में जुटी रहीं, वहीं नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिया रिशिका पुरम कालोनी की एक सडक़ पर हुए जलभराव को हटवाने पहुंचे। शिकायत मिलने पर उन्होंने नपा अमले को बुलाया चोक नाली की सफाई कराकर जमा पानी के बहाव के लिए रास्ता बनवाया।
Created On :   5 Jan 2026 2:16 PM IST












