शहडोल: पीएम जनमन योजना में आवास नहीं मिलने की समस्या लेकर पहुंचे बैगा परिवार

पीएम जनमन योजना में आवास नहीं मिलने की समस्या लेकर पहुंचे बैगा परिवार
  • पीएम जनमन योजना में आवास नहीं मिलने की समस्या लेकर पहुंचे बैगा परिवार
  • बैगा परिवारों आवास मामले में पीएम जनमन योजना का लाभ नहीं दिलाया जा रहा

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जनपद सोहागपुर के ग्राम पंचायत देवगवां के सेमरिहा गांव से बड़ी संख्या में बैगा आदिवासी कलेक्ट्रेट पहुंचे। मांग रखी कि देवगवां ग्राम पंचायत के देवगवां, कटहरी व जरवाही के बैगा परिवारों को पीएम आवास स्वीकृत हो गया है। सिर्फ सेमरिहा के बैगा परिवारों आवास मामले में पीएम जनमन योजना का लाभ नहीं दिलाया जा रहा है। पूछने पर बताया जाता है कि झुड़पी जंगल दर्ज होने के कारण ऐसा हो रहा है। बैगा परिवारों ने मांग रखी कि उन्हे भी आवास योजना का लाभ दिलवाया जाए। हीरालाल बैगा, चंदू बैगा, ऐतू बैगा, पुरुषोत्तम बैगा, श्यामलाल बैगा, लल्लू बैगा, प्रभु बैगा, ओंकार व कृष्णा बैगा सहित अन्य ने मांग रखी कि उन्हे आवास का लाभ दिलवाया जाए।

यह भी पढ़े -रेत की ऊंची कीमत की असल वजह ठेका कंपनी का जेब भारी रखने का फार्मूला

Created On :   21 Feb 2024 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story