- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- विधायक की अनुशंसा पर सवाल, पहले...
Shahdol News: विधायक की अनुशंसा पर सवाल, पहले हटाने की फिर यथावत रखने लिखा पत्र

- विधायक से शिकायत की गई, जिन्होंने 29 मई को एसी को पत्र लिखकर अग्निहोत्री हो हटाने की अनुशंसा कर दी।
- ग्रामीणों का आरोप है कि वहां ज्वाइन करने की बजाय वे मेडिकल पर चले गए।
Shahdol News: विकासखंड गोहपारू अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र गुर्रा के पीएमश्री शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवरी नंबर-1 में शिक्षक के तबादले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आश्चर्यजनक बात यह सामने आई कि अश्विनी कुमार अग्निहोत्री नामक शिक्षक को हटाने के लिए पहले तो जैतपुर विधायक द्वारा अनुशंसा की गई, इसके ठीक एक महीने बाद उन्हें यथावत रखने का पत्र जारी कर दिया गया।
तमाम अनियमितताओं का आरोप लगाकर शिक्षक को देवरी से हटाने की मांग करने वाले ग्रामीण परेशान हो उठे और मंगलवार को जनसुनवाई में एक बार फिर शिकायत लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे।गौरतलब है कि विद्यालय में प्रभारी का दायित्व निभाने वाले शिक्षक अग्निहोत्री पर बच्चों को नहीं पढ़ाने, समय पर विद्यालय न आने, एमडीएम संचालन कर खराब स्तर की सब्जी व घटिया अनाज का भोजन बनवाने आदि को लेकर उन्हें हटाने का आवेदन सहायक आयुक्त को दिया गया।
विधायक से शिकायत की गई, जिन्होंने 29 मई को एसी को पत्र लिखकर अग्निहोत्री हो हटाने की अनुशंसा कर दी। इसके बाद 14 जून को उनका तबादला बेलहा स्कूल के लिए कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि वहां ज्वाइन करने की बजाय वे मेडिकल पर चले गए। इसके बाद विधायक द्वारा 27 जून को कलेक्टर को पत्र लिखकर उन्हें यथावत देवरी में रहने देने की बात कही गई।
जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि देवरी में ज्वाइन करने के बाद शिक्षक फिर अवकाश पर चले गए। ग्रामीणों का कहना है कि एमडीएम में गड़बड़ी छिपाने एवं केंद्र सरकार की योजना के तहत पीएमश्री विद्यालय में आने वाले बजट के लालच में शिक्षक द्वारा शिक्षकीय कार्य की बजाय अन्य कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा है। इसलिए उन्हें ट्रांसफर वाले स्थान बेलहा ही भेजा जाए।
Created On :   10 July 2025 1:50 PM IST