IND vs NZ 5th T20: भगवान की शरण में टीम इंडिया...मैच से पहले पद्मनाभस्वामी मंदिर में किये दर्शन, जीत के लिए की प्रार्थना, देखें वीडियो

भगवान की शरण में टीम इंडिया...मैच से पहले पद्मनाभस्वामी मंदिर में किये दर्शन, जीत के लिए की प्रार्थना, देखें वीडियो
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पांचवा मैच कल (31 जनवरी) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय टीम के कई खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम में स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे।

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पांचवा मैच कल (31 जनवरी) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय टीम के कई खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम में स्थित श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे। इसका वीडियो सामने आया है।

वीडियो में सभी खिलाड़ी पारंपरिक पोशाक धारण किए नजर आ रहे हैं। वीडियो में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, कप्तान सूर्यकुमार यादव, फिनिशर रिंकू सिंह, स्पिनर कुलदीप यादव, स्पिनर रवि बिश्नोई, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और फील्डिंग कोच टी दिलीप दिखाई दे रहे हैं। देखें वीडियो...

जीत के साथ सीरीज खत्म करना चाहेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया आखिरी मैच जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम पांचवें मैच में कैसा प्रदर्शन करती है। यह एक हफ्ते बाद शुरु हो रहे टी20 विश्व कप से पहले का आखिरी मैच है, ऐसे में टीम इंडिया इसे जीतकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी।

सीरीज के अब तक के मुकाबलों की बात करें तो भारतीय टीम ने शुरुआती तीन मैच जो कि नागपुर, रायपुर और गुवाहटी में खेले गए थे, उनमें शानदार जीत दर्ज कर सीरीज पर अपने नाम की थी। इसके बाद विशाखापट्टनम में खेले गए चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

Created On :   30 Jan 2026 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story