IND vs NZ 5th T20: चोट से उबरे ईशान किशन...खेलेंगे तिरुवनंतपुरम टी20! संजू सैमसन को चांस मिलेगा या नहीं, कोच ने दिया जवाब

चोट से उबरे ईशान किशन...खेलेंगे तिरुवनंतपुरम टी20! संजू सैमसन को चांस मिलेगा या नहीं, कोच ने दिया जवाब
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला कल तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस मैच में ईशान किशन की वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं जो कि पिछले मैच में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ईशान किशन की वापसी के चलते संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ेगा?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला कल तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस मैच में ईशान किशन की वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं जो कि पिछले मैच में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ईशान किशन की वापसी के चलते संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ेगा?

बता दें कि संजू तिरुवनंतपुरम में रहते हैं। उन्होंने यहां अब तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। यदि वह इस मैच में नहीं खेलते हैं तो उनका अपने होम ग्राउंड पर खेलने का सपना सच नहीं होगा।

कोच ने बताया खेलेंगे या नहीं?

संजू सैमसन के खेलने न खेलने को लेकर भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक से मीडिया ने सवाल पूछा। जिस पर उन्होंने बहुत सधा हुआ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि संजू टीम का सीनियर खिलाड़ी है। मैनेजमेंट को उसकी क्षमता पर कोई शक नहीं है। यह भी सच है कि इस सीरीज में उसका प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है, इस बात को संजू और टीम मैनेजमेंट दोनों जानते हैं।

फिलहाल कोचिंग स्टाफ और कप्तान सूर्यकुमार यादव की यही कोशिश है कि संजू को सही मानसिक स्थिति में रखा जाए, ताकि फॉर्म लौटने पर वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

ईशान की हो सकती है वापसी

टीम के दूसरे विकेटकीपर/बल्लेबाज ईशान किशन पांचवे टी20 में खेल सकते हैं। वह पिछला मैच चोटिल होने के चलते नहीं खेल सके थे। बैटिंग कोच कोटक ने उम्मीद जताई है कि चोट से उबर रहे ईशान किशन आखिरी मैच में खेल सकते हैं।

भारतीय टीमः संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

Created On :   30 Jan 2026 11:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story