IND vs SA 1st T20: इतिहास रचने के करीब बुमराह, बस एक लेकर लगाएंगे विकटों की सेंचुरी

इतिहास रचने के करीब बुमराह, बस एक लेकर लगाएंगे विकटों की सेंचुरी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज कल (मंगलवार, 9 दिसंबर) से हो रहा है। पहला मुकाबला कल कटक में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नया मुकाम हासिल कर सकते हैं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज कल (मंगलवार, 9 दिसंबर) से हो रहा है। पहला मुकाबला कल कटक में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नया मुकाम हासिल कर सकते हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेटों का आंकड़ा छूने से महज 1 विकेट दूर हैं। कल होने वाले मैच में वे एक विकेट लेकर विकेटों की सेंचुरी लगाने वाले दूसरे भारतीय बॉलर बन जाएंगे। बुमराह से पहले अर्शदीप सिंह 100 विकेट ले चुके हैं।

इस मामले में बनेंगे नंबर-1

टी20 में भारत की तरफ से 100 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज तो अभी अर्शदीप सिंह हैं। लेकिन यदि बुमराह कल एक विकेट लेकर इस आंकड़े को छूते हैं तो वह सभी फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। उनके नाम टेस्ट में 234 और वनडे में 149 दर्ज हैं।

मैच की बात करें तो यह कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शुरूआत शाम 7 बजे से होगी। इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा। वहीं जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

दोनों टीमों की स्क्वाड

भारत - अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

दक्षिण अफ्रीका - डेविड मिलर, रेजा हेंड्रिक्स, एडन मार्क्रम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, मार्को यानसेन, डोनोवन फेरीरा (विकेट कीपर), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेट कीपर), एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपामला, ओटनील बार्टमैन।

Created On :   8 Dec 2025 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story