India vs SA T20 Series: 'सूर्यकुमार यादव को कप्तानी से हटाओ', टी20 सीरीज से पहलेपूर्व भारतीय कप्तान का चौंकाने वाला बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज से हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेंट में टीम इंडिया की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव की जगह वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को दे देनी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि गिल को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बना दिया जाए।
दरअसल, भारतीय टीम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों की तरह स्प्लिट कैप्टेंसी चल रही है। लेकिन, अब गांगुली समेत अन्य कई पूर्व क्रिकेटरों ने गिल को वनडे और टेस्ट के साथ टी20 का कप्तान भी बनाने की बात कह रहे हैं।
कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित प्रोग्राम के दौरान गांगुली से मीडिया ने भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज को लेकर प्रश्न किए। इस दौरान कप्तानी को लेकर पूछे गए सवाल पर गांगुली ने कहा, ‘मेरी नजर में शुभमन गिल को सभी फॉर्मेट्स में कप्तान होना चाहिए।’
उन्होंने इसी साल हुए इंग्लैंड दौरे का जिक्र करते हुए कहा, 'तीन महीने पहले इंग्लैंड में शुभमन का प्रदर्शन देखिए। जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के टीम में ना होने के बावजूद एक युवा टीम को आगे से लीड करना शानदार था। वो बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में सोने कीं तरह चमके थे।'
यह भी पढ़े -'उनके जैसा कोई दूसरा नहीं..' पहले टी20 से पहले पूर्व क्रिकेटर ने की हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ
ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज हारने पर गिल की कप्तानी पर सवाल उठे थे। इसे लेकर गांगुली ने कहा कि गिल ने इंग्लैंड दौरे पर 4 शतकों के साथ 756 रन बनाए थे। इतने प्रेशर में विदेश में परिपक्वता का प्रदर्शित करने वाले कप्तान को कुछ असफलताओं के आधार पर कम नहीं आंकना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि शुभमन अभी यंग है उसको कप्तानी में समय देना की जरूरत है। फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहिए।
Created On :   9 Dec 2025 2:54 PM IST













