What is List A cricket?: क्या होता है लिस्ट-ए क्रिकेट? जिसमें सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे विराट कोहली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत क्रिकेट के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 24 दिसंबर से हो चुका है जबकि समापन 18 जनवरी को होगा। इस लिस्ट-A टूर्नामेंट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, ईशान किशन और शुभमन गिल जैसे सितारे अपनी-अपनी घरेलू टीम के लिए खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ये लिस्ट-A टूर्नामेंट क्या होता है? क्या इसको वनडे क्रिकेट से अलग माना जाता है? आइए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ।
चर्चा में लिस्ट-A क्रिकेट
इन दिनों लिस्ट-A क्रिकेट चर्चा में बना हुआ है। उसकी वजह भारत के लिस्ट-A टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में टीम इंडिया की सीनियर टीम के खिलाड़ियों का खेलना है। दरअसल, लिस्ट-ए टूर्नामेंट वह होता है जिसमें हर एक पारी में 40 से 60 ओवर फेंके जाएं। यानी जो मैच 40,50 और 60 ओवर का होता है उसे लिस्ट-A टूर्नामेंट कहा जाता है। ये मैच सफेद बॉल से खेले जाते हैं।
यह भी पढ़े -वैभव सूर्यवंशी को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम, 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' से नवाजा गया
विश्व के अलग-अलग देशों में लिस्ट-ए क्रिकेट टूर्नामेंट खेले जाते हैं। जैसे कि भारत में विजय हजारे ट्रॉफी, पाकिस्तान में पाकिस्तान कप और ऑस्ट्रेलिया में द फोर्ड ट्रॉफी। इंटरनेशल वनडे मैच भी इसी का ही एक रूप हैं। यही वजह है कि वनडे मैचों के आंकड़े भी इससे जुड़ जाते हैं। घरेलू और गैर अंतर्राष्ट्रीय 40-60 ओवर वाले क्रिकेट मैचों को लिस्ट-A कहा जाता है। वहीं, वनडे मुकाबले इंटरनेशनल लेवल पर खेले जाते हैं।
लिस्ट-A में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मुकाबले में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आंध्र के खिलाफ शानदार शतक लगाया। यह लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका 58वां शतक था। सचिन के नाम 60 शतक हैं। उन्हें अब अपने रोल मॉडल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 3 शतक की ओर जरूरत है। विराट कोहली जल्द ही उनका यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
दरअसल, BCCI ने सभी सीनियर क्रिकेटरों को यह आदेश दिया था कि जब वह कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल रहे हों तो उस समय उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। यदि कोहली इस टूर्नामेंट के आगे आने वाले टूर्नामेंट्स और फिर जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज को मिलाकर तीन शतक और लगा देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
Created On :   26 Dec 2025 5:27 PM IST













