Crime News: खर्च के लिए रुपए नहीं दिए ताे बहू ने ससुर को उतारा मौत के घाट, लावाघोघरी पुलिस ने आरोपियाें को गिरफ्तार कर भेजा जेल

खर्च के लिए रुपए नहीं दिए ताे बहू ने ससुर को उतारा मौत के घाट, लावाघोघरी पुलिस ने आरोपियाें को गिरफ्तार कर भेजा जेल
लावाघोघरी में रविवार सुबह एक बुजुर्ग का शव उसके घर के बगल की छेड़ी में मिला था, मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक की बहू से पूछताछ की तो मामला खुलकर सामने आ गया।

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। लावाघोघरी में रविवार सुबह एक बुजुर्ग का शव उसके घर के बगल की छेड़ी में मिला था, मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक की बहू से पूछताछ की तो मामला खुलकर सामने आ गया। बहू ने ससुर की हत्या करना कबूल लिया है। दरअसल ससुर ने घर खर्च के लिए रुपए देने से इनकार किया था इस बात से नाराज होकर उसने लकड़ी से पीट-पीटकर ससुर की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह 65 वर्षीय कृष्णराव पिता बाबूराव आर्मे का शव घर के बगल की गली में पड़ा मिला था। संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक की बहू सुनीता पिता जितेन्द्र आर्मे से पूछताछ की। सुनीता ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात घर खर्च के लिए उसने ससुर से रुपए मांगे थे। ससुर ने रुपए देने से इनकार कर दिया। गुस्से में सुनीता ने पलंग के पाए की लकड़ी से ससुर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। साक्ष्य छिपाने सुनीता ने शव को खींचकर गली में लाकर छिपा दिया था और घर के भीतर खून के धब्बे छिपाने उस पर मिट्‌टी डाल दी थी। पुलिस ने आरोपी सुनीता आर्मे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को गुमराह करने रोती बिलखती रही

पुलिस और परिवार के सदस्यों को गुमराह करने ससुर के शव के पास बैठकर सुनीता रोती बिलखती रही। लेकिन पुलिस जांच के सामने आरोपी महिला का ड्रामा ज्यादा देर तक नहीं चल सका। पुलिस पूछताछ मंे आरोपी बहू ने ससुर की हत्या करना कबूल लिया।

हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम

हत्या का खुलासा करने वाली टीम में टीआई आफताब खान, एसआई मुकेश व्दिवेदी, रामकुमार मार्को, एएसआई गुणवंत पवार, प्रधान आरक्षक शिवहरी मिश्रा, आरक्षक पूरन, प्रकाश, नवीन, महिला आरक्षक अर्चना, शैलकुमारी शामिल है।

Created On :   30 Dec 2025 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story