यूपी में खौफनाक हत्या: जूस में मिलाई नींद की गोलियां, छुरी से गला रेता, 5वीं पास शहजाद ने दोस्त के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किए कई सनसनीखेज खुलासे

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई खौफनाक हत्या के मामले में कई सनसनीखेज खुलासे हुए है। इनको जानकर हर कोई किसी की रूह कांप जाएगी। मेरठ के खेत में 17 सितंबर को गंगनहर पटरी के नजदीक एक मुस्लिम महिला का गला कटा हुआ शव मिला था। यह शव एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर चुकी नईमा यासमीन का था। जब पुलिस ने इस मामले में तहकीकात शुरू की तो कई दिल दहला देने वाली बातें सामने निकलकर आई। महिला की निर्मम हत्या की साजिश रचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने आज बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। और आरोपियों ने किस प्रकार से इस हत्या को अंजाम दिया, उसके खुलासे किए।
यह भी पढ़े -बैंक धोखाधड़ी मामला सीबीआई कोर्ट ने दो एसबीआई अधिकारियों और निजी कंपनी को दोषी ठहराया, सजा सुनाई
आरोपी ने महिला की इस वजह से की हत्या
मेरठ पुलिस ने इस मामले में बताया कि असम की निवासी नईमा की हत्या मुजफ्फरनगर के रहने वाले उसके पति शहजाद और उसके साथी नदीम अंसारी ने की। पारिवारिक विवाद के चलते शहजाद ने नईमा की हत्या की। नईमा असम की रहने वाली है। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। शहजाद सिर्फ 5वीं पास है और नईमा एक पढ़ी लिखी थी। जब दोनों की मुलाकात हुई तो आरोपी पति ने खुद को कपड़े का व्यापारी बताया था। फिर मृतक महिला को धोखे में रखकर शहजाद प्यार करने लगा। इसके बाद दोनों ने शादी रचा ली। बता दें कि आरोपी पहले से शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे थे। यह बात जब मृतका को पता चला तो दोनों के बीच आए दिन झगड़े होना शुरू हो गए। इसी के चलती आरोपी ने अपनी दूसरी पत्नी को रास्ते से हटाने का मन बनाया।
कैसे की हत्या?
हत्या को अंजाम देने के लिए आरोपी शहजाद ने अपने दोस्त नदीम को 12 हजार रुपए दिए। हत्या की प्लानिंग के मुताबिक, 16 सितंबर को आरोपी ने मृतका को शॉपिंग के बहाने मेरठ बुलाया। जहां पर नईमा को जूस में मिलाकर नींद की गोलियां पिला दी। जब महिला बेहोशी की हालत में चली गई तो इसके बाद दोनों इसे सिवाल खास जंगल के पास खेत में ले गए, जहां पर नदीम ने रस्सी से गला घोंटा और फिर शहजाद ने छूरी से गला काट दिया। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने मुजफ्फरनगर में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
पुलिस कैसे पहुंची आरोपी पति तक?
कई दिनों तक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मेरठ पुलिस की शक की सुई पति की तरफ घुमी। इसके बाद उसे थाने में बुलाकर पूछताछ शुरु की तो पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। और हत्या में इस्तेमाल की गई छूरी और रस्सी को बरामद कर ली है। इस सनसनीखेज का खुलासा एसएसपी विपिन ताडा ने किया है और पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
Created On :   5 Nov 2025 6:56 PM IST












