दिल्ली में झपटमारी में शामिल पति-पत्नी को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस के मुताबिक, 3 जून को द्वारका सेक्टर-13 मेट्रो स्टेशन से आ रही एक महिला से स्कूटर पर सवार एक व्यक्ति और एक महिला ने मोबाइल फोन छीन लिया था।जांच के दौरान, पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को स्कैन किया और आरोपियों का उत्तम नगर में पता लगाया है। सीसीटीवी से खुलासा हुआ कि पति-पत्नी इस्कॉन मंदिर की तरफ से स्कूटर पर आए और झपटमारी की।
द्वारका के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने कहा कि बुधवार को पुलिस को वर्मा के बारे में पुख्ता जानकारी मिली, जिसके बाद उत्तम नगर के ओम विहार में जाल बिछाया गया और वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पूछताछ करने पर वर्मा ने खुलासा किया कि उसने अपनी पत्नी किरण के साथ मिलकर मोबाइल फोन छीना था। डीसीपी ने कहा कि बाद में, उसकी पत्नी किरण को भी पकड़ा गया। किरण ने स्नैचिंग मामले में अपनी संलिप्तता कबूल की और एक छीना हुआ फोन व अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर ली।
--आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jun 2023 5:49 PM IST