कार्रवाई: गांजा पीते पाये गए 18 वर्षीय युवक के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही

गांजा पीते पाये गए 18 वर्षीय युवक के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही
  • पुलिस ने 18 साल के युवक को गांजा पीते पक़ड़ा
  • युवक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
  • पन्ना जिले के गल्ला मंडी क्षेत्र का रहने वाले है आरोपी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के गल्ला मण्डी स्थित हनुमान जी मंदिर के पास सार्वजनिक स्थल में मादक पदार्थ गांजा पी रहे एक युवक की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा पकडे गए युवक गौरव ओमरे पिता संतोष ओमरे उम्र 18 वर्ष निवासी गल्ला मण्डी के पास से हाथ से एक मिट्टी की पकी हुई भूरे रंग की चिलम के नीचे एक लाल रंग का कपडा लगा है तथा चिलम के अंदर गांजे की जली हुई राख मिली जिसे स्वयं सूंघा एवं गवाहों को सूंघाया। गौरव ओमरे के मुंह तथा हाथ की उगुलियो से गांजा जैसी खुशबू आ रही थी एवं एक कागज पर चिलम से गांजा की रखी राख निकली गई।

चिलम मे एक ककरा भी डला था कागज की पुडिया में गांजे की जली हुई राख, एक कपडा, एक चिलम व एक कंकड तथा जमीन में पड़ी माचिस की तीन अधजली तीलियां एवं एक अधभरी माचिस की जप्ती की गई। गांजा मादक पदार्थ प्रतिबंधित है ऐसे पदार्थ का उपयोग सार्वजनिक स्थान पर करते पाये जाने से मानव जीवन के स्वास्थ पर तथा समाज पर प्रतिकूल असर पडता है।

आरोपी गौरव ओमरे पिता संतोष ओमरे उम्र 18 वर्ष निवासी गल्ला मंडी पन्ना का कृत्य धारा 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने पर आरोपी का जिला अस्पताल पन्ना से मेडिकल परीक्षण कराया गया।

Created On :   12 May 2024 1:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story