दुर्घटना: झारखंड के गिरिडीह में सड़क हादसे में छह की मौत

झारखंड के गिरिडीह में सड़क हादसे में छह की मौत
बिरनी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीमा से सटे बाघमारा के पास हुआ

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के गिरिडीह में एक एसयूवी के पेड़ से टकराने से हुई दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। हादसा आज सुबह तीन से चार बजे के बीच जिले के बिरनी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र की सीमा से सटे बाघमारा के पास हुआ। बिरनी के गजोडीह से एक युवक की बारात गिरिडीह के टिकोडीह गई थी। वहां से लौटने के दौरान एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।

चालक समेत पांच लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक व्यक्ति को इलाज के लिए धनबाद ले जाने के क्रम में मौत हो गई। मरने वाले सभी लोग बिरनी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे और शवों की पहचान की। हादसे में मारे गए सभी लोग दूल्हे के रिश्तेदार थे।

एक स्थानीय निवासी असगर अंसारी ने बताया कि गजोड़ी गांव से डॉक्टर फारुख अंसारी के पुत्र चांद रसीद के निकाह के लिए बारात गिरिडीह आई थी। वापसी में हुए हादसे में चरघरा पहरियाडीह के 30 वर्षीय सगीर अंसारी, दूल्हे के 70 वर्षीय दादा गजोडीह निवासी यूसुफ मियां, चाचा 45 वर्षीय इम्तियाज अंसारी व 32 वर्षीय सुभान अंसारी समेत दूल्हे के पिता के मामा 60 वर्षीय दलांगी निवासी याकूब अंसारी ने मौके पर ही दम तोड दिया। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, इनमें से एक आफताब आलम ने भी इलाज के लिए धनबाद ले जाए जाने के दौरान दम तोड़ दिया।

--आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2023 2:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story