इलेक्ट्रिक बसों का संचालन: दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, पर्यटकों को एक ही बस से मिलेगी ये सुविधा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार नई इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरू करने जा रही है। इन बसों को चलाने का मुख्य उद्देश्य देश-विदेश से दिल्ली घूमने आने वाले पर्यटकों को घुमाना होगा। जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। साथ ही वे दिल्ली के कई प्रसिद्ध स्थलों का अनुभव ले सकें। यह बस कई बड़े स्थानों का भ्रमण कराएगी।
इन बसों का संचालन प्रधानमंत्री संग्रहालय से होते हुए इंडिया गेट, नया संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, कनॉट प्लेस, दिल्ली हाट और भारत मंडपम सहित कई लोकप्रिय स्थानों से होकर गुजरेगी। इन बसों की खासियत यह है कि इसमें सिग्नेचल ब्रिज और भारत मंडपम जैसे ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी दिखाई देखी। इन बसों को इसलिए चलाया जा रहा है ताकि विदेश से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। उनकों पूरे दिल्ली के बारे में भी बताया जा सकें।
इलेक्ट्रिक बसों का कितना है किराया
पर्यटन विभाग के अधिकारी ने इन टूरिस्ट बसों के किराए के बारें में जानकारी दी। उन्होंने कहा वयस्कों से 500 रुपए लिए जाएंगे। अगर उनके साथ 6 से 12 साल तक के बच्चे होंगे तो उनके लिए 300 रुपए किराया तय किया गया है। पर्यटक यात्रा करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग कर सकेंगे। विभाग का लक्ष्य है कि पर्यटक को एक ही बस से राजधानी के सभी प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाए। जिससे उनकों वाहन बदलने की भी जरूरत न पड़े।
इस योजना की शुरूआत कब हो रही
इस योजना की शुरुआत इसी महीने के अंत तक हो सकती है। इसके तहत शाम के समय भी बस का दौरा होगा जिससे पर्यटक युद्ध स्मारक, नया संसद परिसर, दिल्ली हाट और अन्य पर्यटन स्थल देख सकेंगे। बता दें कि दिल्ली में हर साल लाखों की संख्या में देशी और विदेशी लोग यहां घूमने के लिए आते हैं। पहले उनकों शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाने के लिए कई बार वाहन बदलना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें वाहन बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अब दिल्ली में बैगनी बस सेवा पर्यटकों को पूरे दिल्ली सर्किट का भ्रमण कराएगी।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
राज्य सरकार का मानना है कि ये बैगनी बसें न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा देगीं साथ ही साथ पर्यटकों को एक बेहतर अनुभव भी देंगी। ये बसें पर्यावरण के अनुकूल भी हैं क्योंकि बसें इलेक्ट्रिक हैं, जिससे शहर में प्रदूषण भी नहीं होगा।
ग्रीन टूरिज्म की शुरूआत
यह नई सेवा राजधानी की स्मार्ट और ग्रीन टूरिज्म पहल का हिस्सा है। अब सरकार इसे सफल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयास रत है। पर्यटक अब दिल्ली में पूरी सुविधा और सुरक्षा के साथ घूम सकेंगे। जिससे यात्री आरामदायक और डिजिटल अनुभव का लाभ ले सकेंगे।
Created On :   11 Oct 2025 10:17 PM IST