सितंबर: इस माह में आने वाले हैं ये व्रत और त्यौहार, देखें पूरी लिस्ट

सितंबर: इस माह में आने वाले हैं ये व्रत और त्यौहार, देखें पूरी लिस्ट
सितंबर: इस माह में आने वाले हैं ये व्रत और त्यौहार, देखें पूरी लिस्ट
सितंबर: इस माह में आने वाले हैं ये व्रत और त्यौहार, देखें पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में पूरे साल कई सारे व्रत और त्यौहारों को मनाया जाता है। यानी कि लगभग हर दिन कोई ना कोई व्रत या त्यौहार होता है। सितंबर माह में भी कई सारे व्रत और त्यौहार आने वाले हैं। सितंबर माह शुरू हो चुका है, वहीं आज भाद्रपद माह समापन के साथ ही 3 सितंबर, बृहस्पतिवार से आश्विन मास की शुरुआत हो रही है।

धार्मिक रीति-रिवाजों के लिहाज से यह महीना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है। हिंदू धर्म में आश्विन मास को परम पवित्र माना जाता हैं, कहा जाता है कि इसलिए ही पितृ देवताओं ने भी साल में एक बार तर्पण लेने के लिए इसी माह को चुना। जानिये कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में आने वाले इस महीने के सभी व्रत और त्योहार की तिथि और दिन के बारे में...

पितृ पक्ष के बाद नहीं लगेंगे नवरात्र, 165 साल बाद बना ये संयोग

तिथि        

दिन

व्रत/ त्यौहार

01 सितंबर 2020    

मंगलवार

अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, पूर्णिमा श्राद्ध

02 सितंबर 2020        

बुधवार

भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, प्रतिपद श्राद्ध

03 सितंबर 2020

गुरुवार

अश्विन माह प्रारंभ

05 सितंबर 2020

शनिवार 

संकष्टी चतुर्थी

10 सितंबर 2020

गुरुवार

जितिया व्रत, आखिरी महालक्ष्मी व्रत, कालाष्टमी, रोहिणी व्रत

13 सितंबर 2020

रविवार 

इन्दिरा एकादशी, एकादशी श्राद्ध

15 सितंबर 2020

मंगलवार

माघ श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत

16 सितंबर 2020 

बुधवार

कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा

17 सितंबर 2020

गुरुवार

अश्विन अमावस्या, सर्व पितृ अमावस्या, विश्‍वकर्मा पूजा

18 सितंबर 2020   

शुक्रवार

पुरुषोत्तम अधिकमास प्रारंभ, चंद्र दर्शन

20 सितंबर 2020 

रविवार

विनायकी चतुर्दशी व्रत

22 सितंबर 2020

मंगलवार

स्कंद सष्टी

24 सितंबर 2020 

गुरुवार

मासिक दुर्गाष्टमी

27 सितंबर 2020 

रविवार

पद्मिनी एकादशी, पुरुषोत्तमी एकादशी, कमला एकादशी

28 सितंबर 2020 

सोमवार 

पंचक प्रारंभ

29 सितंबर 2020

मंगलवार

प्रदोष व्रत (शुक्ल)

 

Created On :   2 Sep 2020 3:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story