- Dainik Bhaskar Hindi
- Education
- Rajasthan fully opened, schools from class 1 to 5 were also opened
राजस्थान: पूरी तरह से खुला, कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल भी खोले गए

हाईलाइट
- राजस्थान पूरी तरह से खुला, कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल भी खोले गए
डिजिटल डेस्क, जयपुर। कोविड -19 महामारी के प्रकोप के लगभग दो साल बाद और तीसरी लहर के कम होते ही राजस्थान ने बुधवार को सभी प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटा दिया और राज्य को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया है। 14 फरवरी को घोषित नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुसार, कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं, हालांकि, ऑफलाइन कक्षाओं के लिए माता-पिता की सहमति आवश्यक है। अभिभावकों की मर्जी के खिलाफ बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा और ऑनलाइन क्लास का विकल्प जारी रहेगा।
कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल पहले खुल गए थे। नए दिशानिर्देश बुधवार से लागू हो गए हैं। राज्य सरकार ने शादियों में मेहमानों की संख्या पर लगी रोक भी हटा ली है। अब, असीमित लोग शादियों के दौरान समारोहों में शामिल हो सकते हैं, पहले के समय के विपरीत जब 250 लोगों पर प्रतिबंध था।
साथ ही क्लब, रेस्तरां, होटल, जिम, सिनेमा, मल्टीप्लेक्स आदि से संख्या प्रतिबंध हटा दिए गए हैं और वे 100 प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर सकेंगे। हालांकि, विदेश से यात्रा करने वालों के लिए, सात दिनों के लिए संस्थागत या होम क्वारंटाइन अनिवार्य है और इसके बाद उन्हें आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा। एक बार जब वे निगेटिव परीक्षण करेंगे तो उनकी क्वारंटीन अवधि समाप्त हो जाएगी।
आईएएनएस
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
योजना: एप्पल अगले महीने लॉन्च कर सकता है 13-इंच का एम2 मैकबुक प्रो
आईटेल ए27 : बजट रेंज में यूजर्स को मिलेगा एक बेहतरीन और पावर-पैक स्मार्टफोन
वाहन: किआ इंडिया ने कैरेंस लॉन्च की, शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये
कोरोना केस: कर्नाटक में कोरोना के 1,405 नए मामले, 26 लोगों की मौत
कोविड-19: मलेशिया में कोरोना के 22,133 नए मामले, 31 की मौत