मनोरंजन: एआर रहमान की किस बात पर का कंगना रनौत को लगा बुरा, कहा - 'मुझसे मिलने से मना कर दिया था मना'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हाल ही में म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है, जिसकी चर्चा जोरों पर हैं। दरअसल, इस बार उन्होंने एक्टर विक्की कौशल की फिल्म छावा को लेकर टिप्पणी की है। एआर रहमान ने छावा को बांटने वाली फिल्म बताया है। उनकी इस टिप्पणी के बाद हर जगह से स्टेटमेंट आना शुरू हो गया है। इसे लेकर अब एक्टर और पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने एआर रहमान पर नाराजगी जाहिर की है। कंगना ने कहा है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में उनसे ज्यादा पक्षपाती और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा है।
यह भी पढ़े -एआर रहमान के 'कम्युनल' वाले बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं-आप जैसा घृणित व्यक्ति नहीं देखा
एआर रहमान पर भड़कीं कंगना रनौत
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में कंगना रनौत ने हमला बोला है। उन्होंने एआर रहमान का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "डियर एआर रहमान जी, मुझे फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ता है क्योंकि मैं एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करती हूं, फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने आपसे ज्यादा भेदभाव करने वाला और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा।"
कंगना ने आगे लिखा- 'मैं आपको अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म इमरजेंसी की कहानी सुनाना चाहता था। कहानी सुनाना तो दूर, आपने मुझसे मिलने से भी मना कर दिया। मुझे बताया गया कि आप किसी प्रोपेगेंडा फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते। मजे की बात है कि इमरजेंसी को सभी क्रिटिक्स ने मास्टरपीस कहा। यहां तक कि विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी मुझे फिल्म की तारीफ करते हुए फैन लेटर भेजे। जिसमें फिल्म के संतुलित और दयालु अप्रोच की तारीफ की गई थी लेकिन आप अपनी नफरत में अंधे हो गए हैं। मुझे आपके लिए दुख होता है।'
इमरजेंसी में नजर आई थी कंगना रनौत
बता दें, कंगना रनौत आखिरी बार फिल्म इमरजेंसी में नजर आईं थीं। यह फिल्म पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद से कंगना किसी फिल्म में दिखाई नहीं दी। उन्होंने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं की है।
Created On :   17 Jan 2026 6:58 PM IST












