New Year 2026: सेलेब्स खास अंदाज में कर रहे नए साल की वेलकम, सुष्मिता बोलीं- जबरदस्त होगा नया साल, सैफ-करीना ने किया विश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज से नए साल की शानदार शुरुआत हो गई है। लगभग सभी लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं। सभी लोग अपने-अपने हिसाब से नया साल मना रहे हैं। एक दूसरे को नए साल की बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में फिल्मी हस्तियों ने भी अपने दोस्तों और करीबियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। कई सेलेब्स ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी हैं।
श्रद्धा कपूर ने नए साल के मौके पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने फैंस को नए साल की बधाई दी है।
करिश्मा कपूर ने नए साल के मौके पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है 'प्यार, उम्मीद और यकीन'।
सुष्मिता सेन ने पार्टी करते हुए नए साल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि नया साल शानदार होगा।
सोनल चौहान ने दुबई में बुर्ज खलीफा के पास जश्न मनाते हुए नए साल का स्वागत किया है।
नए साल के मौके पर चांद की तस्वीर शेयर करते हुए मौनी रॉय ने लिखा है 'मैं और मेरा सबसे अकेला चांद आपको 2026 की शुभकामनाएं दे रहे हैं।'
कृति सेनन ने नए साल के मौके पर फैंस को बधाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बहुत सारे पटाखे फूट रहे हैं।
नुसरत भरूचा ने इंस्टाग्राम पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि अच्छे मूव और अच्छे मूड से नए साल का स्वागत कर रही हूं।
करीना कपूर खान ने अपने पति सैफ अली खान के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और नए साल की शुभकामनाएं दी है।
रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने अपने फैंस को नए साल की मुबारकबाद दी है।
कार्तिक आर्यन ने पूजा करके नए साल का स्वागत किया है। पूजा करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
रोनित रॉय ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि जोश के साथ नए साल का स्वागत किया है।
Created On :   1 Jan 2026 11:23 AM IST












