सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: जेह के एनुअल फंक्शन में किया परफॉर्म, करीना ने किया फ्लाइंग किस, सैफ ने किया चियर, वीडियो वायरल

जेह के एनुअल फंक्शन में किया परफॉर्म, करीना ने किया फ्लाइंग किस, सैफ ने किया चियर, वीडियो वायरल
हाल ही में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में जूनियर स्कूल में एनुअल डे फंक्शन रखा गया था। इस फंक्शन में बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने भी शिरकत की थी। इस फंक्शन में उनके छोटे बेटे जेह ने भी परफॉर्म किया।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हाल ही में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में जूनियर स्कूल में एनुअल डे फंक्शन रखा गया था। इस फंक्शन में बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने भी शिरकत की थी। इस फंक्शन में उनके छोटे बेटे जेह ने भी परफॉर्म किया। सोशल मीडिया पर इस परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में करीना कपूर और सैफ अली खान काफी एक्साइटेड नजर आए। उन्होंने जेह को फ्लाइंग किस किया और चियर किया।

ईशा अंबानी ने शेयर किया वीडियो

ईशा अंबानी ने सोशल मीडिया पर इस फंक्शन का वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में सैफ अली खान बेटे जेह को चियर करते दिखे वो बेटे को परफॉर्म करता देख बहुत खुश हो गए थे। वहीं करीना भी अपनी सीट से उठीं और जेह को किस करने लगीं। पेरेंट्स को देखकर जेह भी मुस्कुराने लगे और बहुत खुश हो गए वो भी फ्लाइंग किस करने लगे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार करीना कपूर को फिल्म सिंघम में देखा गया था। इस फिल्म में वो अव्नि कामत सिंघम के रोल में नजर आए थीं। अब वो दायरा में दिखेंगी। वहीं सैफ अली खान को ज्वैल थीफ में देखा गया था। अब वो फिल्म हैवान में नजर आएंगे।


Created On :   22 Jan 2026 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story