सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: जेह के एनुअल फंक्शन में किया परफॉर्म, करीना ने किया फ्लाइंग किस, सैफ ने किया चियर, वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हाल ही में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में जूनियर स्कूल में एनुअल डे फंक्शन रखा गया था। इस फंक्शन में बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने भी शिरकत की थी। इस फंक्शन में उनके छोटे बेटे जेह ने भी परफॉर्म किया। सोशल मीडिया पर इस परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में करीना कपूर और सैफ अली खान काफी एक्साइटेड नजर आए। उन्होंने जेह को फ्लाइंग किस किया और चियर किया।
यह भी पढ़े -'कितने आदमी थे' से लकेर 'जो डर गया...' तक, रमेश सिप्पी और 'शोले' के अमर डायलॉग्स की कहानी
ईशा अंबानी ने शेयर किया वीडियो
ईशा अंबानी ने सोशल मीडिया पर इस फंक्शन का वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में सैफ अली खान बेटे जेह को चियर करते दिखे वो बेटे को परफॉर्म करता देख बहुत खुश हो गए थे। वहीं करीना भी अपनी सीट से उठीं और जेह को किस करने लगीं। पेरेंट्स को देखकर जेह भी मुस्कुराने लगे और बहुत खुश हो गए वो भी फ्लाइंग किस करने लगे।
यह भी पढ़े -इतिहास के साथ कोई समझौता नहीं, 15 मिनट हटाकर बनी आरएसएस की बायोपिक 'शतक संघ के 100 वर्ष'
करीना और सैफ वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार करीना कपूर को फिल्म सिंघम में देखा गया था। इस फिल्म में वो अव्नि कामत सिंघम के रोल में नजर आए थीं। अब वो दायरा में दिखेंगी। वहीं सैफ अली खान को ज्वैल थीफ में देखा गया था। अब वो फिल्म हैवान में नजर आएंगे।
यह भी पढ़े -नम्रता शिरोडकर के जन्मदिन पर परिवार ने दी बधाई, बहन शिल्पा ने 'चिंटुकली' कहकर जताया प्यार
Created On :   22 Jan 2026 6:53 PM IST












