अपकमिंग सीरीज: बरुण सोबती और मोना सिंह की पुलिस ड्रामा सीरीज 'कोहरा 2' की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस, जानें कब और कहां हो रही रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2023 में रिलीज हुई पुलिस ड्रामा सीरीज कोहरा को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस सीरीज में बरुण सोबती लीड रोल में नजर आए थे। वहीं पहली सीजन की सक्सेस के बाद अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ रही हैं। इस बार मोना सिंह एक सख्त पंजाबी पुलिस अधिकारी के रूप में शो में शामिल हो रही हैं। आज निर्माताओं ने 'कोहरा 2' की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। जानिए कब और कहां देख सकेंगे बरुण सोबती और मोना सिंह की यह फिल्म।
यह भी पढ़े -ओटीटी पर धमाका इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं रोमांस, थ्रिलर और स्पेस ड्रामा की हिट फिल्में और सीरीज
कब और कहां देखें 'कोहरा 2' सीरीज
'कोहरा 2' 11 फरवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगा। आज मेकर्स ने एक 'कोहरा 2' का नया पोस्टर शेयर किया। इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'धुंध में सच खो जाता है, आइए इस नए शहर में सच को ढूंढें।' यह सीरीज क्राइम, रहस्य और ड्रामा से भरी होगी। पोस्टर में बरुण सोबती और मोना सिंह बड़े ही ध्यान किसी को देख रहे हैं। इसी के साथ एक ट्रांसफर लेटर भी शेयर किया गया है।
यह भी पढ़े -विक्रांत मैसी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात, शिक्षा को समृद्ध बनाने पर हुई बातचीत
'कोहरा 2' के बारे में
पॉपुलर वेब सीरीज 'कोहरा' का दूसरा सीजन अब वापस आ रहा है। पहला सीजन काफी पसंद किया गया था। इस सीजन में नया केस, नई कहानी और नई जोड़ी दिखेगी। इस सीरीज में बरुण सोबती दोबारा असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर अमरपाल गरुंडी के किरदार में लौट रहे हैं। इस बार उनके साथ मोना सिंह नई कमांडिंग ऑफिसर धनवंत कौर के रोल में दिखेंगी।
Created On :   20 Jan 2026 12:58 PM IST












