Akshay Kumar Car Accident Update: अक्षय कुमार की कार के एक्सीडेंट में घायल ऑटो ड्राइवर की हालत गंभीर, भाई ने एक्टर से की ये बड़ी मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन सोमवार को बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की सिक्योरिटी कार का मुंबई में एक्सीडेंट हो गया। घटना तब हुई जब एक्टर और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना एयरपोर्ट से अपने जुहू वाले घर जा रहे थे। इसी दौरान एक कार ने ऑटो-रिक्शा ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा पलट गया और अक्षय कुमार के साथ चल रहे वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि एक्टर का सुरक्षा वाहन सड़क पर दाईं ओर पलट गया। इस हादसे में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर घायल हुआ। अब उसके भाई का बयान सामने आया है। ऑटो रिक्शा ड्राइवर की हालत को लेकर उन्होंने अपडेट शेयर किया है साथ ही एक्टर से बड़ी मांग भी की है।
यह भी पढ़े -ओटीटी पर धमाका इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं रोमांस, थ्रिलर और स्पेस ड्रामा की हिट फिल्में और सीरीज
ऑटो रिक्शा ड्राइवर के भाई ने मांगी मदद
ऑटो-रिक्शा ड्राइवर के भाई मोहम्मद समीर ने एएनआई से की गई बातचीत में कहा, ‘यह घटना रात करीब 8 से 8.30 बजे हुई। मेरा भाई रिक्शा चला रहा था, तभी उसके पीछे अक्षय कुमार की इनोवा और एक मर्सिडीज थीं। जब मर्सिडीज ने इनोवा को टक्कर मारी, तो इनोवा रिक्शा से टकरा गई। नतीजतन, मेरा भाई और एक दूसरा यात्री कार के नीचे फंस गए। पूरा रिक्शा बर्बाद हो गया। मेरे भाई की हालत बहुत गंभीर है। मेरी बस यही गुजारिश है कि मेरे भाई का ठीक से इलाज हो और रिक्शे के नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाए। हमें और कुछ नहीं चाहिए।’
यह भी पढ़े -विक्रांत मैसी ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से की मुलाकात, शिक्षा को समृद्ध बनाने पर हुई बातचीत
#WATCH | Mumbai | Brother of the auto-rickshaw driver who got injured in the accident, Mohammed Sameer says, "This incident happened around 8 to 8.30 pm. My brother was driving the rickshaw when Akshay Kumar's Innova and a Mercedes were behind it. When the Mercedes hit the… https://t.co/2AoRuMIQzs pic.twitter.com/hMucT6mSvB
— ANI (@ANI) January 20, 2026
पुलिस ने कही ये बात
एनएनआई की खबर के अनुसार मुंबई पुलिस ने भी इस एक्सीडेंट काे लेकर जानकारी शेयर की है। पुलिस के अनुसार जुहू इलाके में दो कारों और एक ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर में दो लोग घायल हो गए। इस हादसे में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की एस्कॉर्ट कार भी शामिल थी। बाद में घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।’ बताते चलें की इस कार हादसे में अक्षय कुमार और ट्विंकल सुरक्षित बताए गए हैं।
यह भी पढ़े -दूसरी बार मां बनने जा रहीं सोनम कपूर, लेटेस्ट फोटोशूट में दिखा एक्ट्रेस का रॉयल अंदाज
#WATCH | Mumbai | Two people got injured following a collision between two cars and an auto rickshaw in the Juhu area last night. Bollywood actor Akshay Kumar's escort car was involved in the accident. The injured person was taken to a nearby hospital for treatment: Mumbai Police… pic.twitter.com/OTunJVmnNq
— ANI (@ANI) January 20, 2026
Created On :   20 Jan 2026 10:35 AM IST












