अपकमिंग फिल्म: अजय देवगन ने की एआई निर्मित फिल्म ‘बाल तन्हाजी’ हुई अनाउंस, नई तरह से देखने को मिलेगी कहानी

अजय देवगन ने की एआई निर्मित फिल्म ‘बाल तन्हाजी’ हुई अनाउंस, नई तरह से देखने को मिलेगी कहानी
अजय देवगन साल 2020 में आई अपनी फिल्म ‘तान्हाजी: द अनंसग’ वॉरियर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। वहीं इस कहानी को नए तरीके से एक बार फिर एक्टर लेकर आ रहे हैं। हालांकि, इस बार ये कहानी एक नए अंदाज में पेश की जाएगी।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजय देवगन साल 2020 में आई अपनी फिल्म ‘तान्हाजी: द अनंसग’ वॉरियर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। वहीं इस कहानी को नए तरीके से एक बार फिर एक्टर लेकर आ रहे हैं। हालांकि, इस बार ये कहानी एक नए अंदाज में पेश की जाएगी। क्योंकि अजय देवगन और निर्माता दानिश देवगन ने अपने लेंस वॉल्ट स्टूडियोज (एलवीएस) के तहत एआई निर्मित फिल्म ‘बाल तन्हाजी’ की अनाउंसमेंट हो गई है।

नई कहानी आएगी नजर

2020 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तन्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ की ही दुनिया पर आधारित ‘बाल तन्हाजी’ इस फिल्म की दुनिया को अनछुए पहलुओं की ओर ले जाएगी। यह एक एआई फिल्म होगी।

इस मौके पर अजय देवगन ने कहा कि यह फिल्म स्टूडियो के भविष्य के लिए तैयार प्रोजेक्ट्स के निर्माण की दिशा में पहली शुरुआत है। लेंस वॉल्ट स्टूडियो की स्थापना कहानी कहने की पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए की गई थी। हमारा ध्यान उन फॉर्मेट और मीडियम पर है, जो अभी तक काफी हद तक अनछुए हैं। 'बाल तन्हाजी' भविष्य के लिए तैयार कंटेंट निर्माण की इस यात्रा की शुरुआत है।

यह भी पढ़े -जब भोजपुरी सुपरस्टार्स बने अपराधियों का निशाना मनोज तिवारी से लेकर पवन सिंह तक हो चुके हैं शिकार

मराठा योद्धा सूबेदार तानाजी मालुसरे की कहानी है ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’

साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ का निर्देशन ओम राउत ने किया है। जबकि फिल्म को अजय देवगन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 17वीं सदी के मराठा योद्धा सूबेदार तानाजी मालुसरे की कहानी पर आधारित है। फिल्म में काजोल ने तान्हाजी की पत्नी सावित्रीबाई की भूमिका निभाई है। जबकि सैफ अली खान फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आए हैं।

Created On :   19 Jan 2026 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story