सौंदर्या जगदीश निधन: कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर सौंदर्या जगदीश ने किया सुसाइड, बैंक का नोटिस रहा सुसाइड की बड़ी वजह?

कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर सौंदर्या जगदीश ने किया सुसाइड, बैंक का नोटिस रहा सुसाइड की बड़ी वजह?
  • कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर सौंदर्या जगदीश ने किया सुसाइड
  • बैंक का नोटिस रहा सुसाइड की बड़ी वजह?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल कन्नड़ फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन सौंदर्या जगदीश ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया है। रविवार को खबर आई की प्रोड्यूसर ने रविवार सुबह बेंगलुरु के महालक्ष्मी लेआउट स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसके बाद उन्हें फौरन राजाजीनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इस खबर को सुनने के बाद हर कोई हैरान है। वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। तमाम सितारों ने प्रोड्यूसर सौंदर्या जगदीश के जाने पर शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़े -'भैया जी' के टीजर में दमदार अवतार में नजर आए मनोज बाजपेयी

जगदीश के दोस्तों ने किया कंफर्म

खबरों के मुताबित जगदीश के दोस्त श्रेयस ने इस खबर को कंफर्म किया है उन्होंने बताया कि, ''जगदीश की आत्महत्या के प्रयास के बाद मौत हो गई। हम उसे अस्पताल ले आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कारण क्या था, यह जानने के लिए आगे की प्रक्रिया चल रही है। उन्हें कोई हेल्थ प्रॉब्लम नहीं थी। हम आपको अचानक कारण बताने में असमर्थ हैं।”

बैंक नोटिस की वजह से की सुसाइड की कोशिश?

यह पूछे जाने पर कि हाल ही में जगदीश को बैंक नोटिस भेजा गया था और क्या यही उनकी आत्महत्या की कोशिश करने का कारण हो सकता है? इस पर उन्होंने कहा, “नहीं, इसका इससे कोई संबंध नहीं है। यह मुद्दा पिछले कुछ समय से बना हुआ है। बिजनेस इश्यू अलग हैं। 'श्रेयस ने "मिसलिडिंग रिपोर्टों" को भी खारिज कर दिया कि मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई थी। उन्होंने कहा, "आज सुबह पता चलने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया...उन्होंने फांसी लगाकर सुसाइड की कोशिश की थी।"

यह भी पढ़े -श्रीलंका में 'सैंधव' की शूटिंग के दौरान समुद्र की ऊंची लहरों के चलते नाव से गिरे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

थारुन सुधीर ने दी श्रद्धांजली

सौंदर्या जगदीश का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए उनके घर पर रखा गया है। कन्नड़ अभिनेता दर्शन ने परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। वहीं कन्नड़ निर्माता और निर्देशक थारुन सुधीर ने अपने दोस्त को एक्स पर एक पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "सौंदर्या जगदीश सर के अचानक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। कन्नड़ फिल्म उद्योग में उनकी उपस्थिति को गहराई से याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना।”

यह भी पढ़े -साउथ के सुपर स्टार एक्ट्रर महेश बाबू के पिता कृष्ण घट्टामनेनी का हार्ट अटैक से निधन, कुछ ही महीनों पहले हुआ था माता का निधन


Created On :   15 April 2024 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story