साउथ के सुपर स्टार एक्ट्रर महेश बाबू के पिता कृष्ण घट्टामनेनी का हार्ट अटैक से निधन, कुछ ही महीनों पहले हुआ था माता का निधन 

Souths superstar actor Mahesh Babus father Krishna Ghattamaneni dies of heart attack
साउथ के सुपर स्टार एक्ट्रर महेश बाबू के पिता कृष्ण घट्टामनेनी का हार्ट अटैक से निधन, कुछ ही महीनों पहले हुआ था माता का निधन 
सुपरस्टार कृष्णा डेथ साउथ के सुपर स्टार एक्ट्रर महेश बाबू के पिता कृष्ण घट्टामनेनी का हार्ट अटैक से निधन, कुछ ही महीनों पहले हुआ था माता का निधन 

डिजिटल डेस्क मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद सुचना सामने आई है। सुपर स्टार एक्ट्रर महेश बाबू के पिता कृष्ण घट्टामनेनी का आज सुबह 4 बजे निधन हो गया है। उन्होंने हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में 79 वर्ष की आयु में अंतिम सांसे ली। कृष्ण घट्टामनेनी भी तेलुगू फिल्मों के जाने माने सुपर स्टार थे। रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ दिन पहले  महेश बाबू के पिता को हार्ट अटैक हुआ था। जिसके बाद उनको हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि कुछ ही महीनों पहले महेश बाबू की माता का भी निधन हो गया था। उनके गम से परिवार उभर भी नहीं पाया था कि अब महेश बाबू के पिता चल बसे। अभिनेता के लिए ये किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। उनके निधन पर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। 

महेश बाबू पर टूटा दुखों का पहाड़, मां के बाद अब सिर से उठा पिता का साया -  mahesh babu father krishna passes away-mobile

 

पद्मविभूषण से किया गया था सम्मानित 
 महेश बाबू के पिता कृष्णा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे रहे हैं। कृष्णा का असली नाम घट्टामनेनी शिवा रामा कृष्णा मूर्ति है। उन्होंने सिर्फ फिल्मों के लिए अपना नाम कृष्णा रखा था। वह एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर होने के साथ राजनेता भी थे। अपने 5 दशक के करियर में वह करीब 350 फिल्मों में नजर आए थे। कृष्णा ने अपना फिल्मी करियर छोटे रोल्स से शुरू किया था। 1961 में उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया था। बतौर लीड एक्टर वे 1965 में आई फिल्म Thene Manasulu में दिखे थे। कृष्णा को पद्मविभूषण से भी सम्मानित किया गया था।  

 

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी का निधन, इसी साल बड़े  भाई और मां को भी खोया

कृष्णा घट्टामनेनी ने की थी दो शादियां
कृष्णा घट्टामनेनी की दो शादियां हुई थीं। पहली इंदिरा से और दूसरी विजय निर्मला से, इंदिरा से उनके पांच बच्चे हैं। इनमें दो बेटे और तीन बेटियां हैं। बेटों में रमेश बाबू और महेश बाबू हैं। दोनों भाई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। कृष्णा घट्टामनेनी ही नहीं उनकी दोनों पत्नियां भी अब इन दुनिया में नहीं हैं। 

mahesh babu father Ghattamaneni Krishna passed away suffered cardiac arrest  treatment in hyderabad | Mahesh Babu Father: महेश बाबू पर टूटा दुखों का  पहाड़! पिता कृष्णा का 80 साल की उम्र में


मुख्यमंत्री ने भी जताया शोक
फिल्म इंडस्ट्री कृष्णा घट्टामनेनी के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भी कृष्ण घट्टामनेनी के निधन पर शोक जताया है। वहीं जब से फैंस को कृष्ण घट्टामनेनी के निधन के बारे में पता चला है तो उनका भी दिल टूट गया है। महेश बाबू का परिवार इन दिनों काफी मुश्किलों से गुजर रहा है। 

Mahesh Babu Father Ghattamaneni Krishna Passed Away After Cardiac Arrest -  Mahesh Babu: साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का निधन, मुख्यमंत्री  चंद्रशेखर राव ने जताया शोक ...

Created On :   15 Nov 2022 4:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story