बॉलीवुड: 'भैया जी' के टीजर में दमदार अवतार में नजर आए मनोज बाजपेयी
मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)। हाल ही में 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में अपने दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाले मशहूूर एक्टर मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग फिल्म 'भैया जी' के टीजर में जबरदस्त लग रहे हैं। उनके किरदार में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का टच देखा जा सकता है।
फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को फिल्म का टीजर जारी किया। टीजर में एक्टर मनोज को जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए देखा जा सकता है।
टीजर कई हाई-स्पीड शॉट्स से भरा हुआ है जो मनोज के मुख्य कैरेक्टर को ऐसे दिखाता है जैसे इससे सभी का डरना जरूरी है।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, “भैया जी' में एक ऐसा किरदार निभाना था जिसे दर्शक आसानी से न भूल सकें। ‘भैया जी’ इंडस्ट्री में मेरी 100वीं फिल्म है, और मुझे खुशी है कि मुझे इसे अपनी बंदा टीम के साथ करने का मौका मिला। हमने किरदार और फिल्म बनाने के हर हिस्से का आनंद लिया। हमें यकीन है कि दर्शक हर सेकंड इसका आनंद लेंगे।''
फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है, जिन्होंने पहले मनोज के साथ 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में काम किया था।
उन्होंने कहा, "सिर्फ एक बंदा काफी है' में मनोज सर और विनोद जी के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था। अगर मुझे उनके साथ एक और भावुक प्रोजेक्ट करने का मौका मिले तो इससे ज्यादा मैं और क्या चाह सकता हूं? 'भैयाजी' मेरा और मनोज सर का ड्रीम प्रोजेक्ट है और मनोज सर ने सचमुच अपना दिल और आत्मा 'भैया जी' में डाल दी है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगीी।"
फिल्म का निर्माण विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर ने भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, एसएसओ प्रोडक्शंस और ऑरेगा स्टूडियोज प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है।
यह फिल्म 24 मई 2024 को रिलीज होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 March 2024 7:15 PM IST