अदा शर्मा, नवीन कस्तूरिया ने पति, पत्नी और पंगा पर की बात
- अदा शर्मा
- नवीन कस्तूरिया ने पति
- पत्नी और पंगा पर की बात
मुंबई, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। वेब सीरीज पति पनी और पंगा के ट्रेलर को जारी कर दिया गया है। ऐसे में इसमें शामिल कलाकारों अदा शर्मा और नवीन कस्तूरिया ने छह एपिसोड के इस शो पर खुलकर बात की है। अबीर सेनगुप्ता ने सीरीज को लिखा और निर्देशित किया है।
अदा ने अपने किरदार के बारे में कहा, यह एक ऐसा किरदार है, जिसे भारत में किसी लड़की ने निश्चित तौर पर पहले कभी नहीं निभाया होगा और दर्शकों द्वारा इसे देखे जाने का मुझसे और इंतजार नहीं हो रहा है। यह सीरीज न सिर्फ आपको हंसाएगा, बल्कि इसके माध्यम से हमारे समाज की कुरीतियों को भी उजागर किया जाएगा।
नवीन कहते हैं, पति, पत्नी और पंगा एक हल्के मिजाज की कॉमेडी है, लेकिन इसमें समाज के लिए एक संदेश भी निहित है, जो इसे एक बेहतर कहानी बनाता है।
शो की कहानी रोमाचंक नामक एक छोटे से ब्रोकर और शिवांगी नामक एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जब इन दोनों की शादी होती है, तो रोमांचक को शिवांगी के एक अजीब से सीक्रेट के बारे में पता लगता है।
सीरीज को 11 दिसंबर ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर जारी किया जाएगा।
एएसएन/एसजीके
Created On :   5 Dec 2020 8:30 PM IST