कारगिल गर्ल को लेकर रोमांचित आकाश धर

Akash Dhar is excited about Kargil girl
कारगिल गर्ल को लेकर रोमांचित आकाश धर
कारगिल गर्ल को लेकर रोमांचित आकाश धर
हाईलाइट
  • कारगिल गर्ल को लेकर रोमांचित आकाश धर

मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। धर्मा प्रोडक्शन की पहली हॉरर फिल्म भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप में अपने निभाए किरदार से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले अभिनेता आकाश धर अब इस प्रोडक्शन की एक और दूसरी फिल्म में नजर आएंगे, जिसका शीर्षक गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल है।

यह फिल्म भारतीय वायु सेना की महिला पायलट गुंजन सक्सेना पर आधारित है। साल 1999 में कारगिल के युद्ध में गुंजन ने निडर होकर युद्ध क्षेत्र में कई बार उड़ान भरी। फिल्म में जाह्न्वी कपूर शीर्षक किरदार में हैं।

आकाश ने कहा, यह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन दौर है। मैं अपने किरदार के बारे में ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि यह भारतीय वायु सेना के एक पायलट की अहम भूमिका है। एक के बाद एक धर्मा की दो फिल्मों में काम कर मैं वाकई में खुश हूं।

Created On :   14 March 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story