बांग्ला फिल्म एक्ट्रेस रीता कोइराला का कैंसर से निधन, CM ममता बनर्जी ने जताया शोक
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। बंगाली फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस रीता कोइराला का बीते दिन कैंसर से निधन हो गया। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनकी उम्र 58 साल थी, उन्होंने कई टेलिविजन और सीरियल्स में काम किया है। रीता कोईराल ने रितुपर्णो घोष की फिल्म "असुख" और 1999 अपर्णा सेन की फिल्म "पारमितर एक दिन" और अंजान दत्त की फिल्म "दत्त वर्सेस दत्त" में अभिनय किया था।
रीता कोइराला की एक बेटी भी है। जानकारी के अनुसार, दो महीने पहले ही उन्हें लीवर कैंसर का पता चला था। जिसके बाद से उनका अस्पताल आना-जाना लगा रहता था। इस बीच, वह सीरियल्स की शूटिंग भी कर रही थीं। बता दें कि सात दिन पहले ही वह केमोथेरेपी के बाद अस्पताल से घर आई थीं। जिसके बाद रविवार को सुबह तबियत बिगड़ने के बाद उनको फिर अस्पताल ले जाया गया था।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी रीता कोइराल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘इस प्रतिभाशाली अभिनेत्री की बहुत कम उम्र में ही मौत हो गई। उनके परिजनों, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना।’
Saddened to hear about the passing away of actress Rita Koiral. My condolences to her family, friends and fans. Gone too soon
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 19, 2017
कोइराल के निधन की खबर से बांग्ला फिल्म जगत शोकाकुल हो गया। सुपर स्टार प्रसेनजीत चटर्जी ने ट्वीट कर कहा कि इस अभिनेत्री के असामयिक निधन से उन्हें गहरा सदमा लगा है।
Really shocked and extremely upset to hear about the sudden demise of Rita Koyral.Loss for the industry.Such a powerful actress she was.
— Prosenjit Chatterjee (@prosenjitbumba) November 19, 2017
रीता कोइराला इन दिनों "राखी बंधन" और "स्त्री" जैसे सीरियल्स में काम कर रही थीं, जिसका प्रसारण अभी जारी है।
Created On :   20 Nov 2017 12:55 PM IST