ग्विनिथ पाल्ट्रो को घर से काम करने के दौरान बच्चों से मिल रहा मनोबल

Gwyneth Paltrow getting morale from children while working from home
ग्विनिथ पाल्ट्रो को घर से काम करने के दौरान बच्चों से मिल रहा मनोबल
ग्विनिथ पाल्ट्रो को घर से काम करने के दौरान बच्चों से मिल रहा मनोबल

लॉस एंजेलिस, 9 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेत्री व व लाइफस्टाइल ब्रांड-गूप की संस्थापक ग्विनिथ पाल्ट्रो को घर से काम करने में मजा आ रहा है। वहीं इस दौरान उन्हें अपने बच्चों एप्पल (15) और मूसा (14) से मनोबल भी मिल रहा है।

इटीऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, घर पर क्वारंटाइन रहने के दौरान अभिनेत्री ने अपने बच्चों के साथ की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की।

तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, मनोबल सहयोग के साथ वर्क फ्रॉम होम। तस्वीर में वह अपने बच्चों के साथ मुस्कुराते हुई नजर आ रही हैं।

पाल्ट्रो और उनके पति ब्रैड फाल्चुक ने हाल ही में क्वारंटाइन में रहने के दौरान अपने परिवार के साथ वे कैसे वक्त बिता रहे हैं, इसका खुलासा किया था।

पाल्ट्रो ने एक यूट्यूब वी़डियो में कहा, हम सच में भाग्यशाली हैं कि हमारा रिश्ता काफी मजबूत है, लेकिन हम बच्चों के साथ घर में भी हैं और यह बहुत अच्छा पल हैं।

Created On :   9 April 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story