ग्विनिथ पाल्ट्रो को घर से काम करने के दौरान बच्चों से मिल रहा मनोबल
लॉस एंजेलिस, 9 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेत्री व व लाइफस्टाइल ब्रांड-गूप की संस्थापक ग्विनिथ पाल्ट्रो को घर से काम करने में मजा आ रहा है। वहीं इस दौरान उन्हें अपने बच्चों एप्पल (15) और मूसा (14) से मनोबल भी मिल रहा है।
इटीऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, घर पर क्वारंटाइन रहने के दौरान अभिनेत्री ने अपने बच्चों के साथ की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की।
तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, मनोबल सहयोग के साथ वर्क फ्रॉम होम। तस्वीर में वह अपने बच्चों के साथ मुस्कुराते हुई नजर आ रही हैं।
पाल्ट्रो और उनके पति ब्रैड फाल्चुक ने हाल ही में क्वारंटाइन में रहने के दौरान अपने परिवार के साथ वे कैसे वक्त बिता रहे हैं, इसका खुलासा किया था।
पाल्ट्रो ने एक यूट्यूब वी़डियो में कहा, हम सच में भाग्यशाली हैं कि हमारा रिश्ता काफी मजबूत है, लेकिन हम बच्चों के साथ घर में भी हैं और यह बहुत अच्छा पल हैं।
Created On :   9 April 2020 10:00 AM IST