बॉलीवुड एक्टर और नवाब सैफ अली ने पूरी फैमिली के साथ सेलिब्रेट कियाअपना बर्थडे

बॉलीवुड एक्टर और नवाब सैफ अली ने पूरी फैमिली के साथ सेलिब्रेट कियाअपना बर्थडे

डिजिटल डेस्क, मुंबई । पटौदी खानदान के नवाब और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का आज (16 अगस्त) जन्मदिन हैं। नेशनल अवॉर्ड, पद्मश्री समेत कई अवॉर्ड जीत चुके सैफ अली खान इस साल अपना 48 वां बर्थडे मना रहे हैं। बुधवार की रात उनकी वाइफ और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने उनके लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया। सैफ अली खान ने अपनी वाइफ करीना और बेटे तैमूर के अलावा पूरी फैमिली के साथ मिलकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। बर्थडे पार्टी में उनकी बेटी सारा अली खान, बेटे इब्राहिम, बहन सोहा अली खान-कुणाल खेमू, करीना कपूर, करिश्मा कपूर और सभी करीबी दोस्त शामिल हुए। सैफ और अमृता के दोनों बच्चे इस पार्टी में आए, लेकिन अमृता इस सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुईं। करीना कपूर खान और सोहा अली खान ने इन्स्टाग्राम पर सैफ के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों से साफ है कि सभी ने सैफ का बर्थडे काफी अच्छे से इंजॉय किया। 

Created On :   16 Aug 2018 10:14 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story