इरफान की दोस्ती के लिए उनका शुक्रगुजार हूं : रितेश बत्रा

I am thankful to Irfan for his friendship: Ritesh Batra
इरफान की दोस्ती के लिए उनका शुक्रगुजार हूं : रितेश बत्रा
इरफान की दोस्ती के लिए उनका शुक्रगुजार हूं : रितेश बत्रा
हाईलाइट
  • इरफान की दोस्ती के लिए उनका शुक्रगुजार हूं : रितेश बत्रा

मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्मकार रितेश बत्रा ने थैंक्सगिविंग के अवसर पर दिवंगत अभिनेता इरफान खान को याद करते हुए कहा कि भले ही वह अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं, लेकिन अपनी विरासत के माध्यम से वह सिनेमाई जगत में अभी भी जीवित हैं।

बत्रा अपनी बहुचर्चित फिल्म लंचबॉक्स में इरफान के उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते उनके शुक्रगुजार हैं।

अभिनेता के बारे में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं उनकी दोस्ती और हमने साथ में मिलकर जो फिल्म बनाई थी, उसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं। हालांकि इस साल हमने उन्हें खो दिया है, लेकिन मैं जानता हूं कि वह हमेशा हमारे साथ ही हैं।

निम्रत कौर फिल्म लंचबॉक्स में उनके साथ थीं। रितेश के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म कई प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में दिखाई जा चुकी है और 66वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को क्रिटिक्स वीक व्यूअर्स च्वाइस अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   26 Nov 2020 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story