जूलिया माइकल्स ने अनुष्का शर्मा से कहा, हम जुड़वां हैं!

Julia Michaels told Anushka Sharma, we are twins!
जूलिया माइकल्स ने अनुष्का शर्मा से कहा, हम जुड़वां हैं!
जूलिया माइकल्स ने अनुष्का शर्मा से कहा, हम जुड़वां हैं!
हाईलाइट
  • जूलिया माइकल्स ने अनुष्का शर्मा से कहा
  • हम जुड़वां हैं!

लॉस एंजिलस, 3 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की ही तरह दिखने के लिए अमेरिकी गायिका जूलिया माइकल्स पिछले साल खूब चर्चा में रही थीं। अब उनकी नई तस्वीरों ने एक बार फिर सोशल मीडियो यूजर्स को अनुष्का की याद दिला दी।

जूलिया ने हाल ही में एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें वह अपने बाल बांधे हुई हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मैं आमतौर पर अपने बाल नहीं बनाती, लेकिन मैं कई तरह के गानों में काम कर रही हूं और उन्हें लेकर उत्साहित हूं।

उन्होंने अपने प्यारे से लुक के साथ कई लोगों को चौका दिया, लेकिन कुछ यूजर्स ने फिर उनकी तस्वीर पर कमेंट कर कहा कि इसे देखकर उन्हें अनुष्का की याद आ गई।

एक यूजर ने कहा, मुझे लगा यह अनुष्का है। दूसने कहा, ओह माइ गॉड यह अनुष्का की तरह हैं।

पिछले साल जूलिया की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो गई थी, जिसमें उन्हें अनुष्का की तरह बताया जा रहा था। बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी डॉपलगैंगर (कार्बन कॉपी) जूलिया के मेसैज पर रिप्लाई किया था।

जूलिया ने अपने कॉलेज की तस्वीर को पोस्ट कर इसके कैप्शन में लिखा था, हाय अनुष्का शर्मा, जाहिर है हम जुड़वां हैं।

भारतीय अभिनेत्री ने इसके जवाब में कहा था, ओएमजी हां! मैं कब से तुम्हें और अपने बाकी बचे हुए पांच डॉपलगैंगर्स को खोज रही थी।

Created On :   3 March 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story