- शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग, बढ़ते कोरोना के बाद दिल्ली सरकार ने लगाई नई पाबंदियां
- म्यांमार : सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 80 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत
- टीकों की कमी: 60 देशों पर पड़ सकता है असर, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने की आलोचना
- कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, उद्धव बोले-और कोई विकल्प नहीं
- दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीता:चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत, कप्तान पंत ने पहले ही मैच में धोनी को टॉस और मुकाबला दोनों में हराया
प्रेग्नेंट करीना ने शेयर की शूटिंग के वक्त की तस्वीरें, बेबी बंप दिखाते हुए लिखी ये बात

हाईलाइट
- करीना ने की बेबी बंप के साथ फोटो शेयर
- लिखा- "हम दोनों पूमा के सेट पर"
- एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी में भी कर रही फिल्म की शूटिंग
डिजिटल डेस्क,मुंबई।
करीना कपूर खान ने पूमा के सेट से अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम में शेयर की है। जिसमें वो अपने बेबी बंप के साथ फ्लांट करती नजर आ रही है। अपनी फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा, "एक नही,हम दोनों पूमा के सेट पर"।जिसके बाद एक्ट्रेस की पोस्ट पर मनीष मल्होत्रा, कियारा अडवाणी और सानिया मिर्चा ने दिल की इमोजी के साथ कमेंट किया।
बता दें कि एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करना बंद नही किया है। वो अपनी अपकमिंग फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" की शूटिंग में काफी व्यस्त है। इस फिल्म में करीना, अभिनेता आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। कोरोना काल के वक्त भी करीना कपूर ने फिल्म की शूटिंग से ब्रेक नही लिया। हाल ही में सैफ और तैमूर के साथ मुंबई लौटी करीना सेट पर वापसी कर चुकी हैं। जिसके बाद उन्होनें अपनी शानदार फोटो फैंस के साथ साझा की। वही फैंस भी करीना की फोटो को बहुत पसंद कर रहे है।
करीना जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली है और उनके घर जनवरी तक नन्हा मेहमान आ सकता है। एक्ट्रेस के प्रेग्नेंसी की खबर उन्होंने और सैफ अली खान ने मिलकर ही मीडिया को दी थी।