किएरा नाइटली की मिसबिहेवियर 9 अप्रैल को भारत में होगी रिलीज

Kiera Knightleys Missbehavior will be released in India on April 9
किएरा नाइटली की मिसबिहेवियर 9 अप्रैल को भारत में होगी रिलीज
किएरा नाइटली की मिसबिहेवियर 9 अप्रैल को भारत में होगी रिलीज
हाईलाइट
  • किएरा नाइटली की मिसबिहेवियर 9 अप्रैल को भारत में होगी रिलीज

नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री किएरा नाइटली की कॉमेडी ड्रामा फिल्म मिसबिहेवियर भारत में 9 अप्रैल को रिलीज होगी।

पीवीआर पिक्चर्स द्वारा भारत में इस फिल्म को प्रस्तुत किया जा रहा है, जो नारीत्व के महत्व का जश्न मनाएगी।

सन 1970 की पृष्ठभूमि पर आधारित मिसबिहेवियर ब्यूटी पीजेंट-मिस वर्ल्ड की एक व्यंग्यपूर्ण व्याख्या है। इसमें अभिनेत्री जेसी बकले और गुगू मबाथा-रॉ भी हैं। रेबेका फ्रेन और गेगी चियापे ने इसकी कहानी लिखी है और फिलिपा लोथोर्पे ने इसे निर्देशित किया है।

यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें किरदारों को सौन्दर्य प्रतियोगिता में व्याप्त रूढ़िवादी विचारो के बारे में अपनी आवाज उठाते हुए देखा जाएगा।

फिल्म की कहानी में महिलाओं के वस्तुकरण के साथ सौंदर्य जगत के अन्यायपूर्ण मानदंडों को दिखाया जाएगा। किएरा, बकले और मबाथा को इसमें नारीवादी कार्यकर्ताओं के रूप में पेश किया गया है, जो पितृसत्तात्मकता का विरोध कर महिलाओं का परिचय नारीत्व के वास्तविक चेहरे के साथ कराती हैं।

Created On :   7 March 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story