Suicide case: मुंबई पुलिस ने सुशांत के साथ यशराज फिल्म्स के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच में एक नया मोड़ सामने आया है। मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स से उनके साथ साइन की गई कम से कम दो फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी का ब्योरा मांगा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। राजपूत की आत्महत्या मामले को लेकर पुलिस संभावित कारणों का पता लगाने के लिए गुरुवार को फिल्म कंपनी को एक पत्र भेजा।
पुलिस ने सुशांत के दोस्तों, पेशेवर परिचितों, सहयोगियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों का बयान लिया, जिसके आधार पर कई अन्य प्रोडक्शन हाउसों की भी जांच कर रही है।
न्यू सॉन्ग: अकासा और रफ्तार के नए गाने "नैयो" के लिए हो जाइए तैयार
सोमवार को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बयान में कहा कि पुलिस इस मामले की जांच करेगी। इस मामले में पुलिस ने सुशांत के कई जानने वालों से पूछताछ की, जिसमें रिया चक्रवर्ती, महेश शेट्टी और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा जैसे दोस्त शामिल हैं।
बॉलीवुड के कई लोगों का आरोप है कि सुशांत ने मानसिक तनाव के चलते फांसी लगा थी, क्योंकि उनको कई जगह बैन कर दिया गया था और कई फिल्म कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया था।
Created On :   19 Jun 2020 3:30 PM IST