तरुण अरोड़ा ने फिल्म लक्ष्मी में निभाए अपने निगेटिव रोल पर की बात

Tarun Arora talked about his negative role in the film Lakshmi
तरुण अरोड़ा ने फिल्म लक्ष्मी में निभाए अपने निगेटिव रोल पर की बात
तरुण अरोड़ा ने फिल्म लक्ष्मी में निभाए अपने निगेटिव रोल पर की बात
हाईलाइट
  • तरुण अरोड़ा ने फिल्म लक्ष्मी में निभाए अपने निगेटिव रोल पर की बात

नई दिल्ली, 7 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता तरुण अरोड़ा ने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म लक्ष्मी में निभाए अपने निगेटिव रोल के बारे में बात की।

तरुण ने आईएएनएस से कहा, अगर चीजें चैलेंजिंग न हों तो, वे दिलचस्प नहीं होतीं। ग्रे शेड्स वाले किरदार काफी चैलेंजिंग होते हैं। मेरे अनुभव के अनुसार, आपकी प्रतिक्रिया को आपके कार्यो से अधिक मजबूत होना चाहिए।

उन्होंने कहा, आपको हमेशा खुद को फिट रखना होगा, और आपको फाइट सीक्वेंस से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। मुझे घुड़सवारी सीखने को मिला। मैंने तलवारबाजी और मार्शल आर्ट (विभिन्न फिल्मों में) किया है। जब ग्रे शेड्स की बात होती है, तो हमेशा दिलचस्प भूमिकाएं होती हैं।

अभिनेता ने इससे पहले 2016 की तमिल फिल्म कनिथान और 2017 में चिरंजीवी-स्टारर तेलुगू रिलीज कैदी नंबर 150 में निगेटिव भूमिकाएं निभाई हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   7 Nov 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story