आमिर ने बताया बिग बी को सबसे बड़ा ठग, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का फर्स्ट मोशन पोस्टर रिलीज

आमिर ने बताया बिग बी को सबसे बड़ा ठग, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का फर्स्ट मोशन पोस्टर रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की अपकमिंग फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" का सभी को बेसब्री से इंतजार है। सोमवार को इस फिल्म का एक मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। इस पोस्टर में बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन जबरदस्त लुक में दिखाई दे रहे हैं। इस मोशन पोस्टर ने दर्शकों की बेसब्री को और बढ़ा दिया है। इस पोस्टर को यशराज फिल्म्स के ट्विटर हैंडल से रिलीज किया गया है।

यशराज फिल्म्स के 25 सेकंड के इस मोशन पोस्टर में बिग बी "खुदाबक्श" के किरदार में नजर आ रहे हैं। बिग बी का लुक काफी खतरनाक और जबरदस्त दिखाई दे रहा है। इस लुक में बिग बी पानी के एक जहाज पर खड़े नजर आ रहे हैं। रिलीज हुए मोशन पोस्‍टर की शुरुआत एक उड़ते हुए बाज से होती है। बिग बी खुदाबक्‍श के लुक में हाथों में तलवार पकड़े और सफेद दाढ़ी-मूछ में नजर आ रहे हैं।

Created On :   18 Sept 2018 7:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story